Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाAndhra Pradesh Team Visits Bihar Public Service Commission for Recruitment Process Insights

आंध्र प्रदेश की टीम भर्ती प्रक्रिया जानने पहुंची बीपीएससी

बिहार लोक सेवा आयोग में आंध्र प्रदेश की तीन सदस्यीय टीम ने भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया की जानकारी ली। टीम ने आयोग की संरचना, कार्यकलाप और चयन प्रक्रियाओं का अध्ययन किया। आंध्र प्रदेश के प्रतिनिधियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 27 Sep 2024 09:31 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय में शुक्रवार को आंध्र प्रदेश की तीन सदस्यी टीम भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया जानने के लिए पहुंची। यह टीम आयोग के वर्तमान संरचना, कार्यकलाप और विभिन्न भर्तियों के लिये अपनायी जा रही चयन प्रक्रियाओं की जानकारी ली। आंध्र प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों में डॉ. पोला भास्कर, भारतीय प्रशासनिक सेवा, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव प्रदीप कुमार और आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के अपर सचिव एन श्रीनिवासुलु ने बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार से मुलाकात की। टीम ने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से साक्षात्कार और परीक्षाओं के आयोजन में अपनायी जा रही पारदर्शिता की सराहना की। परीक्षा संचालन की जानकारी भी प्राप्त की। मौके पर आयोग के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा, संयुक्त सचिव कुंदन कुमार, अमिताभ सिन्हा और उप सचिव मृत्युंजय कुमार ने आंध्र प्रदेश से आए अधिकारियों को आयोग के कामकाज की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें