Hindi NewsBihar NewsPatna News52 Students Shortlisted for Placement at Patna University 23 Selected

पीयू में 52 छात्र नियुक्ति के लिए चयनित

पटना विवि के 52 छात्रों को प्लेसमेंट के लिए शॉटलिस्ट किया गया है। इसमें से 23 छात्रों की चयन प्रक्रिया चल रही है। यह आयोजन साइंस कॉलेज में किया गया, जिसमें बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 23 Sep 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on

पटना विवि के 52 छात्रों को प्लेसमेंट के लिए शॉटलिस्टेड किया गया है। इसमें अंतिम रूप से 23 छात्रों के लिए चयन के प्रक्रिया चल रही है। पटना विवि के प्लेसमेंट ड्राइव के तहत काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से साइंस कॉलेज में यह आयोजन कराया गया। इसमें बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और स्नाकोत्तर विभागों के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों का साक्षात्कार लिया जा चुका है। इसका परिणाम दो दिन में आएगा। प्लेसमेंट सेल के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. एसबी लाल ने बजाज कंपनी के एचआर टीम की अमृता घोष और विवेक कुमार आचार्य का स्वागत किया। प्रो. एसबी लाल ने विद्यार्थियों को आगे भी इसी प्रकार की प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजनों को जारी रखने की बात कही। कम्पनी की अमृता ने आगे भी बजाज आलियांज कंपनी की ओर से प्लेसमेंट करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें