हाईकोर्ट में तीस सीनियर वकील बने
पटना हाई कोर्ट में 30 वकीलों को सीनियर एडवोकेट बनाया गया है। यह अधिसूचना बुधवार को जारी की गई। पिछले साल 17 दिसंबर को हाईकोर्ट के जजों की पूर्ण पीठ ने सहमति दी थी। 47 वकीलों की सूची में से 17 को अलग...
पटना हाई कोर्ट में 30 वकीलों को सीनियर एडवोकेट बनाया गया है। बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। पिछले साल 17 दिसंबर को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चन्द्रन की अध्यक्षता वाली हाईकोर्ट के जजों की पूर्ण पीठ ने 30 वकीलों को सीनियर एडवोकेट बनाये जाने पर अपनी सहमति दी थी। 47 वकीलों को सीनियर एडवोकेट बनाने की सूची तैयार की गई थी। 17 वकीलों पर आपसी सहमति नहीं बनने के कारण उन्हें अलग कर दिया गया। सीनियर एडवोकेट बनने वालों में अधिवक्ता धर्मेश्वर मिश्रा, अंशुल, सैयद फिरोज राजा, सर्वेश कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह,संतोष कुमार,अजय कुमार उर्फ अजय, नम्रता मिश्रा,आलोक कुमार, प्रसून सिन्हा,सत्यवीर भारती,आलोक कुमार सिन्हा, शेखर सिंह,आनंद कुमार ओझा,राजीव कुमार सिंह,सयैद मस्लेह उद्दीन अशरफ,आलोक कुमार चौधरी, अर्चना सिन्हा,साजिद सलीम खान,प्रदीप कुमार,मनोज प्रियदर्शी, अभिनव श्रीवास्तव, विनोदानंद मिश्रा,राजू गिरि, गौरांग चटर्जी,राजेश कुमार सिंह,संजीव कुमार मिश्रा,डीवी पैथी,सुधांशु कुमार लाल और आशीष गिरि सीनियर एडवोकेट बने हैं। इस बार हाई कोर्ट के दो सीनियर एडवोकेट के पुत्र सहित दो महिला अधिवक्ता को सीनियर एडवोकेट बनाया गया है। हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ इतने बड़ी संख्या में वकीलों को सीनियर एडवोकेट बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।