Hindi Newsबिहार न्यूज़पटना21-Year-Old Youth Murdered with Bricks and Sticks in Shastri Nagar

राजस्व कॉलोनी में ईंट और डंडे से पीटकर युवक की हत्या

शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की राजस्व कॉलोनी में 21 वर्षीय युवक अभय कुमार की ईंट और डंडे से हत्या कर दी गई। वह कार वाशिंग सेंटर में काम करता था। गुरुवार को घर से बुलाकर ले जाया गया और बाद में उसका शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 Sep 2024 07:12 PM
share Share

शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की राजस्व कॉलोनी में अपराधियों ने ईंट और डंडे से वार कर 21 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। उसकी पहचान एजी कॉलोनी निवासी अभय कुमार उर्फ पलटन उर्फ जुगनू के रूप में हुई है। वह कार वाशिंग सेंटर में काम करता था। एक व्यक्ति शाम को घर से बुलाकर उसे ले गया था। गुरुवार की देर रात युवक का शव इलाके से बरामद हुआ। शास्त्री नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रथमदृष्टया आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस प्रेम प्रसंग और अन्य पहलुओं पर भी छानबीन कर रही है। सचिवालय डीएसपी-2 साकेत ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पहचान होते ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। मूल रूप से भोजपुर निवासी अभय कुमार परिवार के साथ राम नगरी मोड़ के समीप एजी कॉलोनी में रहता था। वह मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित एक कार वाशिंग सेंटर में काम करता था। अभय वाशिंग सेंटर से गुरुवार की शाम घर आया था। उसके परिवार में माता-पिता और बहन हैं। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को चार बजे फोन आने के बाद वह अपनी बाइक से घर से गया था। इसके बाद से ही उसका कोई अता-पता नहीं था। इसी बीच शास्त्री नगर पुलिस को देर रात 11.30 बजे आशियाना-दीघा रोड की राजस्व कॉलोनी स्थित मनोकामना शिव मंदिर के पास एक जख्मी युवक के पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचने पर पाया कि युवक की मौत हो चुकी है। उसपर लाठी और ईंट से हमला किया गया है। युवक का सिर बुरी तरह से खून से लतपथ था। पास में उसकी बाइक खड़ी थी। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी गई। शास्त्री नगर पुलिस ने पिता बजरंगी ठाकुर के बयान पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें