Hindi NewsBihar NewsPatna News13 Accused in Danapur Murder Case Police Assault Incident

विशाल हत्याकांड में 13 नामजद, तीन गिरफ्तार

दानापुर में 13 आरोपितों के खिलाफ विशाल हत्याकांड का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने पुलिस पर हमले के मामले में 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी FIR...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 Oct 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

विशाल हत्याकांड में मंगलवार को 13 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दानापुर थाने में विशाल के पिता बिजेंद्र राय के बयान पर एफआईआर दर्ज हुआ। नामजद आरोपितों में द्वारिक राय, सुभाष राय, सुबोध राय, मुकेश कुमार, बि्ट्टू कुमार, मिट्ठू कुमार व अन्य शामिल है। पुलिस ने द्वारिक राय, सुभाष राय और मिटठू कुमार को गिरफ्तार कर न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस पर हमला करने वाले 50 के खिलाफ केस

थानाध्‍यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने खुद के बयान पर पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें दिनेश राय, उनके पुत्र उमेश राय समेत 50 अज्ञात शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जाएगी। कोई दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

घटनास्‍थल पर कैंप कर रही पुलिस

लखनीबिगहा में पड़ोसी ने विशाल कुमार की पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से गांव में व्‍याप्‍त तनाव को देखते हुए पुलिस घटनास्‍थल पर कैंप कर रही है। विशाल की मौत से उसके घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने घटना के बाद घर में रहे आरोपित परिवार के अन्‍य सदस्‍य को अपने अभिरक्षा में ले लिया था।

बता दें कि दानापुर के लखनीबिगहा में पड़ोसी ने विशाल कुमार की पीट पीटकर हत्‍या कर थी। जिससे आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर पर तोड़फोड़ करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इस दौरान उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें