Hindi Newsबिहार न्यूज़पटना10-year-old child dies from dengue 228 new patients

पटना में डेंगू से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, 228 नए मरीज

डेंगू से राजधानी में एक और मरीज की मौत हो गई। शनिवार को पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में भर्ती बेऊर निवासी 10 वर्षीय अंश ने दम तोड़ दिया। वह डेंगू से पीड़ित था, उसका प्लेटलेट्स न्यूनतम 76 तक पहुंच गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 20 Oct 2019 01:35 AM
share Share

डेंगू से राजधानी में एक और मरीज की मौत हो गई। शनिवार को पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में भर्ती बेऊर निवासी 10 वर्षीय अंश ने दम तोड़ दिया। वह डेंगू से पीड़ित था, उसका प्लेटलेट्स न्यूनतम 76 तक पहुंच गया था।

अंश को अस्पताल में 16 अक्टूबर को भर्ती किया गया था। डॉ. हेमंत की यूनिट में अंश को भर्ती किया गया और डॉक्टरों की ओर से बच्चे को बचाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन बच्चे की मौत 19 अक्टूबर को दिन के करीब डेढ़ बजे हो गई। शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एके जायसवाल ने बताया कि मरीज डेंगू शॉक सिंड्रोम की अवस्था में पहुंच गया था। जब भर्ती हुआ था तभी मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी। पीकू-चार में बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था। बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन बचाया नहीं जा सका। मरीज के परिजनों ने बताया कि बच्चे का प्लेटलेट्स घटकर 76 तक पहुंच गया था। वहीं अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने भी कहा कि अंश को डेंगू पॉजिटिव पाया गया था।

शनिवार को पाए गए डेंगू के 228 नये मरीज

डेंगू के मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ने लगी है। शनिवार को सिर्फ पटना से डेंगू के 228 नये मरीज पाये गए हैं। पीएमसीएच की बायरोलॉजी लैब की जांच रिपोर्ट में पटना के 105 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गए हैं। वहीं राजेश्वर अस्पताल में छह, पारस हॉस्पिटल में 70, सहयोग हॉस्पिटल में तीन, उदयन में छह, रूबन हॉस्पिटल में 18 डेंगू के मरीज पॉजिटिव मिले हैं। वहीं मां वैष्णो देवी सेवा सिमित के प्रयास से आयोजित जांच शिविर में 22 लोगों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया। ये सभी रिपोर्ट एक दिन की ही हैं। इनमें सरकारी और निजी अस्पतालों में हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर आंकड़े उपलब्ध हुए हैं। अभी तक पटना से कुल 2426 मरीज डेंगू पॉजिटिव चिह्नित हुए हैं। वहीं अभी तक डेंगू से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।

पानी में तुलसी का पत्ता और लौंग मिलाकर करें उपयोग

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि जो डेंगू के मरीज हैं या जो अभी पीड़ित नहीं हुए हैं। उन सभी को गरम पानी में तुलसी का पत्ता और लौंग मिलाकर पीना चाहिए। एक लीटर पानी में 15 से 20 लौंग और इतनी ही संख्या में तुलसी का पत्ता मिलाकर गरम कर लें और ठंडा होने पर इस्तेमाल करें। जो डेंगू से पीड़ित नहीं हैं, अगर वे इसका सेवन करेंगे तो वे वायरस से संक्रमित होने से बचे रहेंगे। वहीं जो पीड़ित हैं, उनके लिए ज्यादा लाभकारी यह हो रहा है कि पानी पीने से उन्हें प्यास और भूख दोनों लग रही है, जिसके कारण उन्हें रोग से लड़ने में मदद मिल रही है। वहीं प्राचार्य ने बताया कि अभी गिलोय और पपीते का पत्ता लोगों को नहीं मिल रहा है। खासकर शहरी क्षेत्र में इसकी कमी हो गई है। आयुर्वेदिक कॉलेज के हर्बल पार्क में जलजमाव होने से गिलोय और पपीते के पौधे समाप्त हो गए हैं। ऐसे में इन दोनों से दवाएं जो बन रही हैं, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

दानापुर के कई इलाकों में फैला डेंगू

दानापुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

दानापुर के चित्रकुट नगर रोड-3 निवासी उपेन्द्र कुमार मिश्र की पुत्रवधू प्रियंका कुमारी, पड़ोसी स्वर्गीय समाजसेवी सिद्धनाथ शर्मा की पत्नी उर्मिला शर्मा व उनकी नतिनी डेंगू की चपेट में आ गई हैं। इसके अलावा जजेज कॉलोनी निवासी हर्ष कुमार, मठियापुर निवासी सुमन राय व नया टोला निवासी राजेश कुमार में डेंगू के लक्षण पाये गए हैं। लोगों ने बताया कि सुंदर नगर, नया टोला समेत अन्य इलाकों में डेंगू का लार्वा पानी में तैर रहा है। बावजूद ब्लीचिंग पावडर व चूने का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। नगर परिषद के ईओ संजीव कुमार ने बताया कि पानी निकासी को लेकर सारे प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही ब्लीचिंग पावडर व चूने का छिड़काव कराया जा रहा है, जबकि लोगों ने नगर परिषद पर ब्लीचिंग पावडर व चूने के छिड़काव के नाम पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें