Hindi Newsबिहार न्यूज़पटना65 people died drowning on Chhath Puja in Bihar 7 from Patna 10 deaths in Samastipur

बिहार में छठ पूजा के दौरान डूबने से 65 लोगों की मौत; पटना में सात, समस्तीपुर में 10 की जान गई

छठ महापर्व के दौरान कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। पूरे बिहार में 48 घंटे के दौरान छठ घाटों पर डूबने से 65 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई बच्चे और किशोर भी शामिल हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Nov 2024 05:58 AM
share Share

बिहार के विभिन्न जिलों में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान दो दिनों के भीतर डूबने से 65 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर इनकी जान गई। सबसे अधिक समस्तीपुर में 10, तो पटना में सात लोगों की मौत की खबर है। पटना जिले में पांच लोग लापता भी हैं। मृतकों में बेगूसराय के भी सात लोग शामिल हैं। इसके अलावा रोहतास जिले में एक ही परिवार के तीन समेत कुल 6 लोगों ने दम तोड़ दिया।

छपरा, भोजपुर और नालंदा में दो-दो लोगों की छठ के दौरान मौत हुई। वहीं, गया में तीन, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिले में एक-एक शख्स की जान गई। कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में 24 लोगों की मौत हुई। इनमें खगड़िया के पांच, भागलपुर के चार, मधेपुरा और पूर्णिया के तीन-तीन, कटिहार, लखीसराय और मुंगेर के दो-दो जबकि सहरसा, बांका और अररिया का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। मरने वालों में कई बच्चे और किशोर में भी शामिल हैं।

सोन नदी में पांच बच्चे डूबे

भोजपुर के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव में गुरुवार को नहाने गए भाई-बहन सहित पांच बच्चे सोन में डूब गए। भाई को बचाने में चार बहनें बारी-बारी से सोन में कूद पड़ीं। इनमें दो फुफेरी-ममेरी बहनों की मौत हो गई, जबकि भाई लापता है। उधर, मुजफ्फरपुर के पारू में भी गुरुवार को बाया नदी में नहाने के दौरान भाई को बचाने में बहन की डूबने से मौत हो गई। जबकि, पूर्वी चंपारण के केसरिया में गंडक नदी के सत्तर घाट पुल की रेलिंग से सेल्फी लेने में एक युवती गंडक नदी में गिर गई। उसका अब तक पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में छठ घाट पर युवक की चाकू घोपकर हत्या, त्योहार पर परिवार में कोहराम

छपरा में नाव पलटी

सारण के तरैया स्थित पचभिंडा गांव के कोइरी टोले में बने पोखरा छठघाट में शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे लोहे से निर्मित नाव पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी। तीन बच्चे समेत 13 लोगों को बचा लिया गया। नाव पर 15 लोग सवार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें