पटना यूनिवर्सिटी में मार्च 2025 में होंगे छात्र संघ चुनाव, राज्यपाल की बैठक में हुआ फैसला
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव मार्च 2025 तक करा दिए जाएंगे। राजभवन में गुरुवार को हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई। बता दें कि चुनाव की मांग करते हुए पीयू के छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।
पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में छात्रसंघ चुनाव अगले साल मार्च महीने में आयोजित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय में जारी छात्रों के आंदोलन के बीच गुरुवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांकि, अभी पीयू छात्र संघ चुनाव की तारीख तय नहीं की गई है। इस जनवरी में विश्वविद्यालय की परीक्षा खत्म होने के बाद चुनाव करा दिया जाएगा।
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में होगा। विश्वविद्यालय में दिसंबर और जनवरी में परीक्षा है। यही वजह है फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च में चुनाव कराया जाएगा। राजभवन में गुरुवार को कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ पीयू के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें छात्र संघ चुनाव सहित छात्रावास की स्थिति पर चर्चा हुई।
पटना यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. रजनीश कुमार ने बताया कि छात्र संघ चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए तिथि अभी तय नहीं हुई है। मगर फरवरी और मार्च में चुनाव करा दिया जाएगा। साथ ही जल्द ही छात्रावासों की मरम्मती कर छात्रावास अलॉट कराया जाएगा। बैठक में विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी के अलावा एसएसपी भी मौजूद रहे।
छात्र संघ चुनाव के लिए आंदोलन कर रहे छात्र, आमरण अनशन जारी
दूसरी ओर, पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। पिछले सप्ताह छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना के बाद छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए। सभी छात्र संगठनों ने अनशन पर बैठे छात्रों को समर्थन दे दिया। गुरुवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स परिसर में जुटे। छात्रों का कहना है कि जब तक पीयू छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।