पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए आंदोलन तेज, अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ी
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए कई दिनों से छात्रों का आंदोलन हो रहा है। आमरण अनशन पर छात्रों की अब तबीयत बिगड़ने लगी है। उनके समर्थन में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए।
पटना विश्वविद्यालय (पीयू) में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विद्यार्थियों का आंदोलन तेज हो गया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में गुरुवार को अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। किसी का शुगर लेवल डाउन हो गया, तो किसी का ब्लड प्रेशर बिगड़ गया। वहीं, गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर में जमा हो गए। अनशन कर रहे छात्रों के समर्थन में सभी छात्र संगठन भी उतर गए हैं। पिछले दिनों पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद से छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं।
पटना यूनिवर्सिटी में आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक छात्र संघ चुनाव की तारीख नहीं घोषित हो जाती, तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। गुरुवार को अनशन पर बैठे छात्रों का स्वास्थ्य खराब होने लगा। छात्र रूपेश का शुगर लेवल घटकर 45 पर पहुंच गया। आनन-फानन में अनशन स्थल पर ही उसे ड्रिप से पानी चढ़ाया गया। इसके नीतीश कुमार सहित कुछ अन्य छात्र का बीपी डाउन हो गया।
बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में साल 2022 के बाद से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। छात्र संगठन से जुड़े नेता एवं अन्य विद्यार्थी लंबे समय से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें 6 स्टूडेंट्स घायल हो गए थे। इनमें से एक छात्र का सिर भी फूट गया था, जिसका पीएमसीएच में इलाज कराया गया।