Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Tata and Gaya Howrah Vande Bharat Express trains regular run from today know fare routes time table

पटना-टाटा और गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आज से नियमित चलेंगी, जानें किराया और टाइम टेबल

पटना से टाटानगर और गया से हावड़ा के बीच नई वंदे भारत ट्रेन का तीन दिन पहले हुआ था। बुधवार से इन दोनों ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Sep 2024 06:47 AM
share Share

Vande Bharat Express Trains: बिहार की राजधानी पटना से झारखंड के टाटानगर (जमशेदपुर) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन बुधवार से शुरू हो जाएगा। वहीं गया से हावड़ा के लिए भी वंदे भारत ट्रेन आज से नियमित चलने वाली है। इन ट्रेनों का उद्घाटन बीते 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया था। पटना से टाटानगर ट्रेन का परिचालन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन होगा। वहीं, गया हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को भी गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा। इन दोनों ट्रेनों के रूट, टाइम टेबल और किराये की जानकारी यहां दी जा रही है।

पटना से टाटानगर के बीच वंदे भारत ट्रेन बुधवार से रविवार तक सप्ताह में पांच दिन गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, चांडिल जंक्शन होकर चलाई जाएगी। 450 किलोमीटर की दूरी इस ट्रेन के जरिए महज 7 घंटे 15 मिनट में तय की जाएगी। वहीं, हर सोमवार को यह गाड़ी गया से सोन नगर, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, बरकाकाना, मुरी और चांडिल होकर जाएगी।

पटना से हर बुधवार से शनिवार तक वंदे भारत ट्रेन दोपहर 2.15 बजे खुलेगी और रात करीब 9.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। हर रविवार को पटना जंक्शन से इसके खुलने का समय शाम 4.45 बजे है और रात 11.55 बजे टाटा पहुंचेगी। सोमवार को पटना से यह ट्रेन दोपहर 1.20 बजे ही रवाना हो जाएगी और रात करीब 11.55 बजे टाटानगर पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन में पटना से टाटा नगर तक का न्यूनतम किराया एसी चेयर कार में 1505 रुपये प्रति सवारी है। वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने के लिए 2570 रुपये खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें:भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत आज से नियमित, कब खुलेगी ट्रेन? टाइम टेबल की डिटेल जानें

गया से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर होकर जाएगी। गया से यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर अन्य सभी दिन दोपहर 3.15 बजे खुलेगी और रात 9.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। करीब 458 किलोमीटर की दूरी महज 5.50 मिनट में तय की जाएगी। वहीं, हावड़ा से यह ट्रेन सुबह में 6.50 में रवाना होकर दोपहर में 12.30 बजे गया पहुंचेगी।

वंदे भारत ट्रेन में गया से हावड़ा का न्यूनतम किराया एसी चेयर कार में 1300 रुपये है। वहीं एग्जीक्युटिव क्लास में यात्रा करने के लिए 2365 रुपये खर्च करने होंगे। हावड़ा से गया का किराया एसी चेयरकार में 1355 रुपये और एग्जीक्युटिव क्लास में 2415 रुपये प्रति सवारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें