Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bhagalpur Howrah Vande Bharat train regular from today know fare and time table detains

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत आज से नियमित, कब खुलेगी ट्रेन? टाइम टेबल और किराया का डिटेल

17 सितंबर को सुबह 0745 बजे ट्रेन हावड़ा से खुलेगी और 14.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। फिर भागलपुर से 15.20 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। वंदे भारत स्पेशल ट्रेन अपनी आधुनिक सुविधाओं, गति और आराम के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे यात्रियों के बीच पसंदीदा विकल्प है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 05:30 AM
share Share

हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की मंगलवार से नियमित परिचालन शुरू हो जायेगी। 17 सितंबर को सुबह 0745 बजे ट्रेन हावड़ा से खुलेगी और 14.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। फिर भागलपुर से 15.20 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। वंदे भारत स्पेशल ट्रेन अपनी आधुनिक सुविधाओं, गति और आराम के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे यात्रियों के बीच पसंदीदा विकल्प है। इसकी शुरुआत का उद्देश्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना है।

110 लोगों के कटाया टिकट

हावड़ा से भागलपुर आने ओर जाने के लिए करीब 110 यात्रियों ने चेयर कार और 15 लोगों ने एक्सक्यूटिव क्लास में टिकट कटाया है। चेयर कार में यात्रा करने के लिए 1195 रुपये और एक्सक्यूटिव क्लास के लिए किराया 2145 रुपये है। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही हो इसका विशेष ध्यान रखने को लेकर आधुनिक हथियार से लैस सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई है।

ये भी पढ़े:पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कितना, टाइमिंग भी जान लीजिए

ट्रेन का समय सारिणी

22310 भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर से 1520 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 2120 बजे हावड़ा पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन बाराहाट 1545-1547 बजे, मंदारहिल 1558-1600 बजे, हंसडीहा 1640-1642 बजे, नोनीहाट 1657-1659 बजे, दुमका 1718-1720 बजे, रामपुरहाट 1813-1815 बजे एवं बोलपुर स्टेशन पर 1851-1853 बजे रुकेगी और हावड़ा 21.20 बजे पहुंचेगी।

 

अन्य रूटों पर शुरू हो सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद दूसरी जगहों के लिए भी संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसके लिए यात्रियों से मंतव्य लेने का काम रेलवे के अधिकारियों ने शुरू कर दिया है। अभी हावड़ा भागलपुर रूट पर परिचालन शुरू हुआ है। इस रूट पर हुए परिचालन और यात्रियों के अनुभव को साझा करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मालदा रेल मंडल के अधिकारियों समर्पित किया जाएगा। इस संदर्भ में मालदा रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो ट्रेन चलाई गई है उसपर यात्रियों से फीडबैक भी लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें