5000 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस होंगे निलंबित, कई होंगे रद्द; ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि वाहन चलाते वक्त सड़क पर व्यवस्था बनी रहे इसके लिए यातायात नियम बनाए गए हैं। बावजूद इसके कई लोग यातायात नियम तोड़ रहे हैं। चालान काट ऐसे वाहन चालकों पर आर्थिक दंड लगाया जाता है।
यदि राजधानी पटना की सड़कों पर आप बार-बार यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि ऐसा करने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित अथवा रद्द हो सकता है। यातायात पुलिस ने ऐसे आदतन और लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते छह महीने में 20 या इससे अधिक बार यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 133 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने जबकि पांच बार नियम तोड़ने वाले 5591 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को लिखा गया है। यही नहीं लापरवाही से वाहन चला लोगों का जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ अब आपराधिक मुकदमा भी दर्ज होगा।
ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि वाहन चलाते वक्त सड़क पर व्यवस्था बनी रहे इसके लिए यातायात नियम बनाए गए हैं। बावजूद इसके कई लोग यातायात नियम तोड़ रहे हैं। चालान काट ऐसे वाहन चालकों पर आर्थिक दंड लगाया जाता है। ताकि वे आगे नियम ना तोड़ें। लेकिन यातायात पुलिस के सामने ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि जुर्माना लगाने के बावजूद कई वाहन चालक बार-बार यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं। ऐसे आदतन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द अथवा निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बीते छह महीने में 133 वाहन चालकों ने 20 से अधिक बार अलग-अलग तरह के यातायात नियम तोड़े। जबकि 5591 लोगों का पांच से ज्यादा बार चालान किया गया। 20 या इससे अधिक चालान वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने और पांच बार लगातार यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों का लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति डीटीओ से की गई है।
ट्रैफिक एसपी ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाना काफी जिम्मेवारी भरा काम है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं। ताकि आपकी जान के साथ ही दूसरे वाहन चालकों की जान सुरक्षित रहे।