Hindi Newsबिहार न्यूज़patna police busted liquor factory seized 2500 litere spirit and 91 bottle sarab

2500 लीटर स्प्रिट, 90 बोतल शराब और मशीन; पटना में शराब फैक्ट्री, नये साल पर नशे की घूंट पिलाने की थी तैयारी

  • छापेमारी में 2500 लीटर स्प्रिट व रैपर बनाने वाली मशीन जब्त किया गया। वहीं, 91 बोतल शराब, 100 से अधिक खाली गैलन जब्त किया गया है। हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि लंबे समय से यहां अवैध रूप से शराब बनाने का धंधा किया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमWed, 1 Jan 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर शाम राजधानी पटना के खुसरुपुर थाना क्षेत्र के किरोधपुर गांव में छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से ढाई हजार लीटर स्प्रिट और भरा हुआ शराब की बोतल बरामद हुई। उत्पाद मद्य निषेध और निबंधन विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किरोधपुर गांव में छापामारी की गई। छापेमारी में 2500 लीटर स्प्रिट व रैपर बनाने वाली मशीन जब्त किया गया। वहीं, 91 बोतल शराब, 100 से अधिक खाली गैलन जब्त किया गया है। हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि लंबे समय से यहां अवैध रूप से शराब बनाने का धंधा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नववर्ष पर फैक्ट्री में शराब बनाई जानी थी। चार दिन पहले ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी थी। इसके बाद दो अलग-अलग टीम बनाकर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को भेजकर सत्यापन कराया गया। टीम ने फैक्ट्री होने की पुष्टि करने के बाद मंगलवार को वहां छापेमारी की गई। छापेमारी में कई कार्टनों में खाली बोतल मिली, जिससे स्पष्ट होता है कि फैक्ट्री में शराब बनाने के बाद बोतल में भरकर उसे रैपर लगाकर सप्लाई की जाती थी।

छापेमारी में कुछ होम्योपैथी दवाएं भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह जानकारी ली जा रही है कि अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन कौन कर रहा था। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें