Hindi Newsबिहार न्यूज़After Sasaram accident in Katihar Four boys died due to drowning while bathing mourning spread in the village

सासाराम के बाद कटिहार में हादसा; नहाने के दौरान डूबने से चार लड़कों की मौत, गांव में पसरा मातम

सासाराम के बाद कटिहार जिले में नहाने के दौरान डूबने से चार लड़कों की मौत हो गई। मृतकों की अभी तक सटीक पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि सभी एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। चार किशोरों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 6 Oct 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on

कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली रेलवे हॉल्ट सरैया के पास नहाने के दौरान रविवार को चार किशोरों की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक किशोर को गंभीर स्थिति में परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक चारों किशोर समेली प्रखंड के चांदनी चौक क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। घटना की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना पर कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि नहाने के दौरान चारों किशोर की डूबने से मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार भेजा जा रहा है। सभी मृतकों की पहचान होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। चारों किशोर की एक साथ मौत से परिजन समेत समेली प्रखंड में हाहाकार मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:जितिया पर नहाने के दौरान 6 की मौत; मोतिहारी में 3 बहनें,नालंदा में मां-बेटी डूबी

वही आज सासाराम के रोहतास थाना इलाके में सोन नदी में एक ही परिवार के सात बच्चे डूब गए । इस दर्दनाक हादसे में 5 बच्चों के शवों को गोताखोरों ने निकाल लिया है। अन्य की तलाश जारी है। सभी बच्चे 8-12 साल के हैं। मृतकों में कृष्णा गोनर की बेटी और उसके चार बेटे शामिल हैं। सोन नदी में नहाने के दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। जिसे बचाने गए बाकी बच्चे भी डूब गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें