सासाराम के बाद कटिहार में हादसा; नहाने के दौरान डूबने से चार लड़कों की मौत, गांव में पसरा मातम
सासाराम के बाद कटिहार जिले में नहाने के दौरान डूबने से चार लड़कों की मौत हो गई। मृतकों की अभी तक सटीक पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि सभी एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। चार किशोरों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।
कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली रेलवे हॉल्ट सरैया के पास नहाने के दौरान रविवार को चार किशोरों की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक किशोर को गंभीर स्थिति में परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक चारों किशोर समेली प्रखंड के चांदनी चौक क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। घटना की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना पर कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि नहाने के दौरान चारों किशोर की डूबने से मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार भेजा जा रहा है। सभी मृतकों की पहचान होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। चारों किशोर की एक साथ मौत से परिजन समेत समेली प्रखंड में हाहाकार मचा हुआ है।
वही आज सासाराम के रोहतास थाना इलाके में सोन नदी में एक ही परिवार के सात बच्चे डूब गए । इस दर्दनाक हादसे में 5 बच्चों के शवों को गोताखोरों ने निकाल लिया है। अन्य की तलाश जारी है। सभी बच्चे 8-12 साल के हैं। मृतकों में कृष्णा गोनर की बेटी और उसके चार बेटे शामिल हैं। सोन नदी में नहाने के दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। जिसे बचाने गए बाकी बच्चे भी डूब गए।