पटना मेट्रो की निर्माणाधीन टनल में हादसा, ऑपरेटर समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत
पटना में मेट्रो की टलन के अंदर लोको मशीन का ब्रेक फेल होने से इसकी चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान सोमवार रात को बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन टलन के पास लोको मशीन का ब्रेक फेल होने से उसकी चपेट में आकर तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चार मजदूरों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, डीएमआरसी ने दो लोगों के मौत की पुष्टि ही की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पटना के एनआईटी मोड़ पर हुआ। बताया जा रहा है कि लोको मशीन से मेट्रो टनल के अंदर सामान पहुंचाया जा रहा था। टनल में मजदूर काम कर रहे थे। तभी लोको मशीन का ब्रेक फेल हो गया। इसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का रेस्क्यू कर पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां दो और लोगों की मौत की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिल रही है।
मृतकों में एक टीवीएम ऑपरेटर, एक लोको ऑपरेटर और एक हेल्पर शामिल है। वहीं, चार अन्य मजदूरों का इलाज चल रहा है। डीएमआरसी की पीआरओ मोनिसा दुबे ने देर रात बताया कि रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। हादसे की वजह मशीन में खराबी बताई जा रही है। उन्होंने दो लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच चल रही है।