Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna High Court notice to Kangana Ranaut Emergency movie Ramdhari Singh Dinkar daughter in law filed case

इमरजेंसी फिल्म पर कंगना रनौत को पटना हाई कोर्ट से नोटिस, राष्ट्रकवि दिनकर की बहू ने किया है केस

पटना हाई कोर्ट ने कंगना रनौत समेत अन्य को नोटिस जारी कर फिल्म इमरजेंसी में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का बिना अनुमति के उपयोग करने के मामले में जवाब-तलब किया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, विधि संवाददाता, पटनाThu, 23 Jan 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
इमरजेंसी फिल्म पर कंगना रनौत को पटना हाई कोर्ट से नोटिस, राष्ट्रकवि दिनकर की बहू ने किया है केस

फिल्म इमरजेंसी के निर्माता एवं अभिनेत्री कंगना रनौत समेत अन्य लोगों को पटना हाई कोर्ट ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। उनके खिलाफ राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की बहू कल्पना सिंह ने केस दायर किया है। उन पर दिनकर की प्रसिद्ध कविता 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' के कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप है। पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी की एकलपीठ ने गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने कंगना समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हालांकि, फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से अदालत ने इनकार कर दिया।

रामधारी सिंह 'दिनकर' की बहू ने आरोप लगाया कि राष्ट्रकवि की प्रसिद्ध पंक्ति 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' को फिल्म इमरजेंसी में बिना अनुमति के उपयोग किया गया है। फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है और गीतकार मनोज मुंतशिर हैं। आरोप है कि इस कविता की इस पंक्ति को इमरजेंसी फिल्म की प्रचार सामग्री और गीत में उपयोग किया गया है। पिछले साल 31 अगस्त को भी इस मामले में कानूनी नोटिस भेजा गया था, लेकिन उसका जवाब नहीं दिया गया था। इसी बीच फिल्म रिलीज हो गई।

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत की 'इमर्जेंसी' के खिलाफ अमृतसर में तनाव, पुलिस ने सिनेमाघरों को घेरा

कल्पना सिंह ने फिल्म इमरजेंसी के निर्माता और एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ कॉपीराइट मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। कंगना रनौत ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें