Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna city bus new route Digha to AIIMS Golambar transport department starts preparations

पटना में दीघा से एम्स गोलंबर तक चलेंगी सिटी बसें, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारी

पटना में दीघा से एम्स गोलंबर के बीच सिटी बस सेवा शुरू होने से गरीबों को एम्स, पीएमसीएच और एनएमसीएच तक मरीजों को लाने और ले जाने में आसानी होगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में भी सुविधा होगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 18 Oct 2024 06:11 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में दीघा से एम्स गोलंबर के बीच भी अप और डाउन दोनों रूटों (मार्ग) पर सिटी बसें चलेंगी। परिवहन विभाग ने इस 17 किलोमीटर लंबे रूट को बस परिचालन के लिए चिह्नित किया है। विभाग ने इन अंतर्क्षेत्रीय मार्गों को अधिसूचित करने की अनुशंसा की है। साथ ही इस रूट पर परिचालन के संबंध में आपत्ति-सुझाव भी मांगे गए हैं। इसके लिए 21 अक्टूबर शाम 4 बजे तक की समयसीमा तय की गई है। इसके बाद इन मार्गों को अधिसूचित कर दिया जाएगा। विभाग के इस फैसले से गरीब मरीजों को फायदा होगा।

इन मार्गों पर परिचालन शुरू होने के बाद पटना सिटी से एम्स सीधे बस से जुड़ जाएगा। इसके अलावा गांधी मैदान से भी एम्स तक जाने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके पहले परिवहन विभाग ने कंगनघाट से आर ब्लॉक तक अप और डाउन दोनों रूटों पर सिटी बसों के परिचालन का फैसला किया था। इस मार्ग पर तो इसी महीने के अंत तक सिटी बसें दौड़ने लगेंगी। ये सिटी बस कंगनघाट से जेपी गंगा पथ और अटल पथ होते हुए चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें:पटना से बेतिया तक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, 1712 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी

मरीजों को मिलेगी तीन अस्पतालों की कनेक्टिविटी

दीघा से एम्स गोलंबर तक बस शुरू होने के बाद तीन बड़े अस्पतालों से कनेक्टिविटी मिल जाएगी। एम्स, पीएमसीएच के अलावा एनएमसीएच तक मरीजों को लाने और ले जाने में आसानी होगी। समय भी कम लगेगा। अभी एम्स पहुंचने के लिए गरीब मरीजों को जाम से जूझना पड़ता है। इसके अलावा दीघा से आर ब्लॉक तक बस सेवा शुरू होने से मरीज रेलवे स्टेशन भी जल्दी पहुंच पाएंगे।

परिवहन विभाग जल्द ही इन रूटों पर बस के स्टॉपेज (ठहराव) की घोषणा करेगा। दीघा और एम्स में किस स्टॉपेज की शुरुआत होगी, अभी यह तय नहीं है। आपत्ति और सुझाव पर विचार करने के बाद इस संबंध में निर्णय जल्द लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें