Hindi Newsबिहार न्यूज़Central govt approves Patna to Bettiah project worth 1712 crore

पटना से बेतिया तक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, केंद्र से हाइवे के 1712 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पटना-बेतिया हाइवे के मानिकपुर-साहेबगंज खंड के चौड़ीकरण के लिए 1712 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 09:10 PM
share Share

बिहार की राजधानी पटना से बेतिया तक सड़क मार्ग से आवागमन आने वाले दिनों में और सुलभ होने वाला है। केंद्र सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के 1712.33 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत बिहार में नेशनल हाइवे 139 डब्लू को चौड़ा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की लंबाई 44.65 किलोमीटर है, जिसमें मानिकपुर से साहेबगंज तक चौड़ीकरण किया जाएगा।

ग़डकरी ने बताया कि यह परियोजना बौद्ध सर्किट के रास्ते में पटना से बेतिया तक हाई स्पीड कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। इससे वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों में धार्मिक पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत एक बड़ा पुल, तीन फ्लाइओवर, 25 अंडरपास और एक रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा।

Jayeshबता दें कि पटना में एम्स से बेतिया तक एनएच 139 डब्यू को चौड़ा करके फोरलेन बनाया जा रहा है। इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी घट जाएगी और महज तीन घंटे में सफर पूरा किया जा सकेगा। अभी पटना से बेतिया जाने में 5 से 6 घंटे तक लगते हैं। इस हाइवे की कुल लंबाई 167 किलोमीटर है, जिसे अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 5800 किलोमीटर आएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें