Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna bullion market will be booming on Akshaya Tritiya business of more than 200 crores expected

अक्षय तृतीया पर बम-बम होगा पटना का सर्राफा बाजार, 200 करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार गुलजार होने के आसार कारोबारी लगाए बैठे है। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के अनुसार इस वर्ष पटना का कारोबार दो सौ करोड़ रुपये और प्रदेश का कारोबार दो हजार करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद है।

sandeep हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाTue, 29 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर बम-बम होगा पटना का सर्राफा बाजार, 200 करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद

राजधानी में अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर देर शाम तक शहर और प्रदेश के सर्राफा बाजार गुलजार होने के आसार कारोबारी लगाए बैठे है। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के अनुसार इस वर्ष पटना का कारोबार दो सौ करोड़ रुपये और प्रदेश का कारोबार दो हजार करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद है। सोने की कीमतों में बीते एक सप्ताह से आयी कमी से कारोबारियों में उत्साह है।

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि आम खरीदारों के बाजार आने की उम्मीद बढ़ी है। एक सप्ताह पहले सोने की कीमत प्रति दस ग्राम(बगैर जीएसटी) एक लाख रुपये तक पहुंच गई थी। सोमवार को सोने की कीमत 96,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सोना में निवेश हमेशा फायदेमंद रहा है। आने वाले वर्षों में सोना सवा लाख से आगे निकल जाएगा।

ये भी पढ़ें:पटना में सोना लखटकिया; एक लाख के पार कीमत, 10 ग्राम गोल्ड एक किलो चांदी से महंगा

इस वर्ष खरीदार ऊंची कीमत होने के बावजूद सोना, चांदी और हीरों के आभूषण की खरीदारी करने निकलेंगे। अक्षय तृतीया पर सर्राफा दुकानों पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्राकृतिक फूलों के साथ-साथ आर्टिफिशियल फूलों से भी सजाया जा रहा है। आभूषणों का बड़ा रेंज 18 और 14 कैरेट में भी उतारा गया है। आभूषणों की डिजाइन में यह खास ख्याल रखा गया है कि इसका लुक हैवी ज्वेलरी की तरह हो।

रोज, व्हाइट और एंटीक गोल्ड की मांग

एआईजेजीएफ के प्रदेश अध्यक्ष बताते हैं कि कई तरह के ज्वेलरी लोगों की पॉकेट व लाइट वेट डिजाइन में उतारा गया है। इन दिनों रोज गोल्ड, व्हाइट गोल्ड और एंटीक गोल्ड से बने आभूषण ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे है। तांबा और चांदी मिलाकर रोज गोल्ड के आभूषण बनाए जा रहे है। ऐसे आभूषणों के सोने को हल्का गुलाबी टोन मिलता है। रोज गोल्ड सोने के आभूषण मजबूत होते है। इसी तरह व्हाइट गोल्ड के आभूषणों का निर्माण सोना में एलॉय, पैलेडियम मिलाकर बनाया जा रहा है। ऐसे आभूषण सोने के पीलापन की जगह चमकदार उजलापन लिए होती है। व्हाइट गोल्ड की अंगूठियों और फैंसी ज्वेलरी की अभी काफी मांग है। वहीं लाइटवेट ज्वेलरी को भारी-भरकम डिजाइन में पेश किया जा रहा है।

ऑफर की हो रही बौछार

सर्राफा बाजार में अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा कारोबारियों की तरफ से कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके तहत सोने के आभूषणों की बनवाई पर 7 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। वहीं कई शोरूम में सोने के साथ-साथ हीरे के आभूषणों के मूल्य पर ऑफर के तहत भारी छूट दी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें