पटना में सोना हुआ लखटकिया; एक लाख के पार कीमत, 10 ग्राम गोल्ड एक किलो चांदी से महंगा
पटना में सोना रिकॉर्ड कीमतों पर बिक रहा है। सोमवार को 24 कैरेट सोना का मूल्य एक लाख तेरह रुपये प्रति दस ग्राम रहा। दो माह के अंदर सोने की कीमत में प्रति दस ग्राम 10 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। दस ग्राम सोना, एक किलो चांदी से महंगा हो गया है।

पटना में सोना अपने सर्वकालिक मूल्य पर बिक रहा है। सोमवार को 24 कैरेट सोना का मूल्य एक लाख तेरह रुपये प्रति दस ग्राम रहा। शनिवार को सोना की कीमत 99,498 रुपये थी। वैश्विक मांग के कारण सोमवार को सोने की कीमत में 515 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसकी कीमत सोमवार सुबह बढ़कर एक लाख तेरह रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। पाटलीपुत्र सर्राफा संघ के मूल्य निर्धारण कमेटी के मोहित गोयल ने बताया कि बाजार में 24 कैरेट सोने का मूल्य जारी होने के बाद उसपर 3 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) जोड़ा जाता है। इसके बाद ही ग्राहकों के लिए खरीदारी मूल्य तय किया जाता है। सोमवार को प्रति दस ग्राम 24 कैरेट सोना का मूल्य (बिना जीएसटी) 97,100 रुपये रहा। इसमें तीन प्रतिशत (जीएसटी) 2,913 रुपये जोड़कर ग्राहकों के लिए सोना खरीदारी मूल्य जारी किया गया।
2 महीने में बढ़े 10 हजार रुपए
बीते दो माह के अंदर सोने की कीमत में प्रति दस ग्राम 10 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। पाटलीपुत्र सर्राफा संघ की ओर से जारी कीमत के अनुसार 24 फरवरी को पटना के सर्राफा मंडियों में 24 कैरेट प्रति दस ग्राम सोने की कीमत (बिना जीएसटी) 87,000 रुपये थी। जो 21 अप्रैल को बढ़कर 97,100 रुपये हो गई।
10 ग्राम सोना, एक किलो चांदी से ज्यादा कीमती
पटना में सोने में आयी तेजी के बाद दस ग्राम सोने की कीमत एक किलो चांदी से ज्यादा कीमती हो गई है। पटना में सोमवार को चांदी की कीमत 98,880 (बगैर जीएसटी) रुपये रही। वहीं सोना की कीमत एक लाख रुपये को पार कर गई। पहली बार दस ग्राम सोना की कीमत एक किलो चांदी से ज्यादा 17 अप्रैल गुरुवार को हुई थी। इस दिन 10 ग्राम 24 कैरेट सोना की कीमत (बगैर जीएसटी) 96,100 रुपये थी। वहीं एक किलो चांदी की कीमत (बगैर जीएसटी) 96,000 रुपये थी। चांदी की कीमत में बीते छह दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। 15 अप्रैल को प्रतिकिलो चांदी के दाम में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 96 हजार रुपये प्रतिकिलो हो गई थी।