Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna AIIMS PMCH doctors strike against Kolkata rape murder no treatment in OPD

कोलकाता रेप मर्डर के खिलाफ पटना में डॉक्टरों की हड़ताल, ओपीडी में इलाज नहीं; ऑपरेशन टले

बिहार की राजधानी पटना में एम्स और पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर मंगलवार को कोलकाता में महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या के विरोध में हड़ताल पर उतर आए। इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 Aug 2024 12:37 PM
share Share

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद निर्मम तरीके से हत्या का मामला देश भर में तूल पकड़ रहा है। बिहार की राजधानी पटना के प्रमुख अस्पतालों में मंगलवार को डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। इससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पटना एम्स से लेकर पीएमसीएच में ओपीडी सेवा प्रभावित रही। वहीं, ऑपरेशन भी टल गए हैं।

पटना एम्स में मंगलवार को जूनियर और रेसिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे। उन्होंने परिसर में विरोध स्वरूप धरना दिया। इससे इलाज कराने आए मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। इससे ओपीडी व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। पीएमसीएच में पटना समेत अन्य जिलों से इलाज कराने आए मरीज परेशान होते रहे।

पालीगंज की 9 साल की बच्ची रोशनी का हादसे में पैर टूट गया। उसके पिता अंतुर रहमान उसे लेकर पीएमसीएच में पहुंचे। हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर नहीं होने से उसका इलाज नहीं पाया। इससे परिजन परेशान हो गए। अन्य विभागों में भी कमोबेश यही स्थिति रही। पीएमसीएच में हड़ताल की वजह से मंगलवार को लगभग आधा दर्जन ऑपरेशन भी टल गए।

ये भी पढ़ें:आँखों में धंसा हुआ कांच, रेप और फिर गला दबाकर हत्या; डॉक्टर की ऑटोप्सी रिपोर्ट

बता दें कि पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में कैंडल मार्च निकाला था। पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सचिव अंकित सिंह ने सोमवार देर शाम सैकड़ों मेडिकल छात्रों और चिकित्सा कर्मियों की मौजूदगी में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी। पटना ही नहीं बल्कि रांची, दिल्ली समेत देशभर के अस्पतालों में डॉक्टर इस मामले में हड़ताल पर चले गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें