Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav says do not ask all this on hearing Lawrence Bishnoi name

लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही पप्पू यादव बोले- ये सब नहीं पूछो, 24 घंटे में गैंग सफाया का किया था दावा

पप्पू यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर से लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा सवाल न पूछने की नसीहत दे दी। पिछले दिनों उन्होंने लॉरेंस गैंग का 24 घंटे में सफाया करने का दावा किया था।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 19 Oct 2024 06:33 PM
share Share

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही भड़क गए। शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने उनसे लॉरेंस बिश्नोई के बारे में सवाल करना चाहा तो उन्होंने कहा कि ये सब बातें मत पूछिए। हम पहले ही मना कर चुके हैं। पिछले दिनों मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने अंजाम दिया। सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने दावा किया था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे लॉरेंस बिश्नोई के पूरे गिरोह का 24 घंटे में सफाया कर देंगे।

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 13 अक्टूबर को पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती देकर लोगों को मार रहा है। सब मूकदर्शक बने हुए हैं। कभी सिद्धू मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया की हत्या होती है। अब एक उद्योगपति एवं राजनेता (बाबा सिद्दीकी) को मरवा दिया। उन्होंने कहा, "कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा"।

ये भी पढ़ें:... तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म कर दूंगा; पप्पू यादव का चैलेंज

हालांकि, शनिवार को जब पप्पू यादव से एक पत्रकार ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने इस मुद्दे से पल्ला झाड़ लिया। पप्पू यादव ने भड़के हुए लहजे में कहा कि ई सब बात न पूछिएगा। दूसरी ओर, मुंबई पुलिस के अनुसार बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को हरियाणा और यूपी के शूटरों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी फरार चल रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें