... तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म कर दूंगा; सांसद पप्पू यादव का ओपन चैलेंज
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने महाराष्ट्र सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद मुंबई से लेकर पूरे देश में हड़कंप मच गया है। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है। जिसमें लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। हालांकि वायरल हो रहे पोस्ट की मुंबई क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। इस बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने ओपन चैलेंज दिया है। उन्होने कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है, लोगों को मार रहा है,सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर पप्पू यादव ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होने कहा कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज है। बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुखद है। बीजेपी गठबंधन की सरकार अपने दल के इतने रसूख वाले नेताओं की रक्षा नहीं कर पा रही है। तो आम लोगों का क्या होगा। आपको बता दें इस घटना के बाद से बॉलीवुड स्टार सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान और बाबा सिद्दीकी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। बाबा सिद्दीकी के करीबियों में सलमान के अलावा कई बॉलीवुड के सितारे हैं।
इस मामले में अभी तक पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक हरियाणा और एक यूपी के बहराइच का है। जबकि तीसरे शूटर की तलाश जारी है। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच मुंबई कर रही है। पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का बताया है। बाबा सिद्दीकी का बिहार से भी नाता है। गोपालगंज में उनका पैतृक गांव है। बाबा सिद्दीकी के बचपन के पांच साल उसी गांव में बीते थे। जिसके बाद उनके दादा औ पिता मुंबई चले गए थे।