Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav questions PM Narendra Modi why hating muslims but liking Sheikh Hasina Bangladesh

मुसलमानों से नफरत, तो शेख हसीना से लगाव क्यों? पप्पू यादव ने बांग्लादेश संकट पर पीएम मोदी को घेरा

पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ बांग्लादेश से ही इतनी मोहब्बत क्यों है। उन्हें शेख हसीना को भारत में शरण दिए जाने का कारण बताना चाहिए।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बांग्लादेश संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाए कि पीएम मोदी भारत के मुसलमानों, एससी, एसटी और कमजोर वर्ग के लोगों से नफरत करते हैं। वहीं दूसरी ओर, बांग्लादेश में शेख हसीना से उन्हें लगाव है। आखिर इसका कारण क्या है। सांसद ने प्रधानमंत्री से पूछा कि आखिर बांग्लादेश की अरबों रुपये की मदद क्यों की गई। साथ ही वहां ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई, इसका क्या कारण है।

सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को पीटीआई से बातचीत के दौरान नई दिल्ली में कहा कि केंद्र सरकार हमारे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है। न ही बांग्लादेश में सरकार ने कोई कदम उठाए। यही वजह रही कि बड़ी संख्या में लोग शेख हसीना के खिलाफ हो गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए कि उन्हें सिर्फ बांग्लादेश से इतना प्रेम क्यों हैं। भारत ने बांग्लादेश को आर्थिक हब बनाया। वहां की चुनावी प्रक्रिया तक में दखलअंदाजी की गई। मगर सारी नीति एकदम से धराशायी हो गई। अब शेख हसीना को भारत में पनाह दी गई है। पीएम को बताना होगा कि इसकी क्या वजह है।

ये भी पढ़ें:विनेश फोगाट के साथ देश में ही साजिश? पप्पू यादव ने नीता अंबानी पर उठाए सवाल

इससे पहले पप्पू यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट पर बांग्लादेश मुद्दे पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश में तख्तापलट से भारत का नुकसान है। भारत सरकार को हिम्मत करके हस्तक्षेप करना चाहिए। जिम्मेदारी समझनी चाहिए और सिर्फ वोट की राजनीति न करके दिल बड़ा करना चाहिए। भारत, दक्षिण एशिया के अभिभावक की तरह कूटनीतिक और सामरिक क्षमता दिखाए। जैसा इंदिरा गांधी ने 1971 में पूरी दुनिया को दिखाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें