Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav claims conspiracy against Vinesh Phogat within India questions IOC member Nita Ambani

विनेश फोगाट के साथ कहीं देश में ही साजिश तो नहीं हुई? पप्पू यादव ने नीता अंबानी पर उठाए सवाल

सांसद पप्पू यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की सदस्य नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ और भारत सरकार विनेश फोगाट के मामले पर क्या कर रहे हैं?

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 7 Aug 2024 02:57 PM
share Share

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद राजनीति गर्माई हुई है। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इसके पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि कहीं विनेश के खिलाफ देश के अंदर ही षडयंत्र तो नहीं रचा गया। पप्पू यादव ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की अध्यक्ष नीता अंबानी की भूमिका पर भी सवाल उठाए। सांसद ने कहा कि विनेश फोगाट में नीता IOC की सदस्य होने के नेता क्या कर रही हैं?

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर लिखा कि विनेश फोगाट एक बार फिर अन्याय का शिकार हुई हैं। ऐसे में भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और IOC सदस्य नीता अंबानी क्या कर रहे हैं। कहीं षडयंत्र देश से ही तो नहीं रचा गया। विनेश की सफलता से शर्मसार हुक्मरानों ने साजिश तो नहीं की? अगर ऐसा है तो इन तत्वों को और बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा कोई ओलंपिक मेडल, ओवरवेट की वजह से हुईं अयोग्य घोषित

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल मैच से ठीक पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। सेमीफाइनल जीतने के बाद भारत को इस मैच में पद की उम्मीद थी। मगर तय मानक से ज्यादा वजन होने के चलते उन्हें फाइनल मैच से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद देश भर के लोगों की पदक की आस टूट गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें