शिक्षा-स्वास्थ्य, स्मार्ट मीटर के बाद विमान कंपनियों पर बरसे पप्पू यादव, मनमाने किराए पर पूछे कई सवाल
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। स्मार्ट मीटर के बाद पप्पू ने विमान कंपनियों के मनमाने किराए को लेकर कई सवाल खड़े किए। साथ ही देश में एयरपोर्ट की संख्या बढ़ाने की बात की।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने की मांग के साथ-साथ विमान संचालकों द्वारा यात्रियों से मनमाने ढंग से भाड़ा वसूली पर गंभीर सवाल उठाया है। उन्होंने सदन में इस मुद्दे को रखते हुए कहा कि वर्तमान में देश में एयरपोर्ट की संख्या बेहद कम है। जबकि यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। जिससे आम आदमी को हवाई यात्रा करना मुश्किल हो गया है, जो बच्चे गरीबी रेखा से नीचे के हैं और वे परीक्षा देने जाना चाहते हैं। उन्हें ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाता है। उन्हें जल्दबाजी में जाना पड़ता है तो क्या उसके लिए कोई मानक है।
पप्पू यादव ने कहा कि वह बच्चा, जो एक स्टेट से दूसरे स्टेट में परीक्षा देने के लिए जाता है, क्या वह भी 30,000 रुपये में टिकट खरीदकर जाएगा।उन्होंने पूछा कि जब कोई रोगी कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, हार्ट, लीवर से संबंधित इलाज के लिए जाना चाहता है और अगर वह गरीबी रेखा से नीचे है, तो उसके लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा ले पाना मुश्किल है। उसे इलाज के लिए दिल्ली या किसी और बड़े शहर जाने की क्या सुविधा है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ऐसे रोगियों के लिए जो कैंसर या किसी संक्रामक बीमारी से परेशान हैं। क्या उनके लिए आप कोई ऐसी व्यवस्था करेंगे। उनके लिए आप 4,000 रुपये या 5,000 रुपये फिक्स कर दीजिए कि इतने रुपये में वे जा सकते हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि अमेरिका जैसे देश में 5,472 एयरपोर्ट हैं, जबकि भारत में मात्र 130-140 एयरपोर्ट हैं। उन्होंने सरकार से एयरपोर्ट की संख्या बढ़ाने और हवाई यात्रा को आम जनता के लिए सुलभ बनाने की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विमान कंपनियां त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के समय टिकट के दामों में अनाप-शनाप वृद्धि कर देती है। इससे पहले पप्पू यादव ने पूर्णिया में पटना हाई कोर्ट की न्यायपीठ बनाने की मांग की थी।
पप्पी ने सीमांचल में कम बिजली सप्लाई और बिजली के प्रीप्रेड मीटर की अनियमितता पर भी कई सवाल किए। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि पूर्णिया की अधिकतर जनता गरीब है, प्रीपेड मीटर से उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्णिया के साथ कटिहार और किशनगंज में स्मार्ट मीटर का आतंक शुरू है। स्मार्ट मीटर की रीडिंग और रिचार्ज नहीं कराने पर जिस तरह से चार्ज किया जा रहा है, वह बहुत गलत है। इस मीटर की रीडिंग की जांच बेहद जरूरी है। इस दौरान उन्होंने फ्लाइट का किराया को लेकर कहा कि जैसे ही व्रत-त्योहार नजदीक आता है फ्लाइट टिकट का किराया काफी अधिक बढ़ जाता है। आखिर कुछ मिनट के अंदर ही टिकट का पैसा क्यों बढ़ जाती है, इसकी वजह बतानी चाहिए।