Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav called Bihar Bandh on 12 January after meeting Governor on BPSC exam issue

BPSC परीक्षा मामले पर राज्यपाल से मिले पप्पू यादव, 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार सुबह राज्यपाल से बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने परीक्षा में कथित धांधली की जांच की मांग को लेकर 12 जनवरी को बिहार बंद करने का ऐलान किया है। 3 जनवरी को भी उनके समर्थकों ने चक्का जाम किया था।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 7 Jan 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने पिछले महीने हुई BPSC 70वीं पीटी परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए 12 जनवरी को बिहार बंद करने का ऐलान किया है। उन्होंने मंगलवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और बीपीएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को महागठबंधन के नेताओं के साथ धरना भी दिया जाएगा। इससे पहले 3 जनवरी को भी पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार बंद बुलाया था, जिसका पटना के अलावा कोसी-सीमांचल के इलाकों में असर देखा गया था।

सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बहुत खुले दिमाग से हमारी बातों को सुना और समझा। उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होने का भरोसा दिलाया है। साथ ही उच्च स्तरीय जांच की बात भी स्वीकारी है।

ये भी पढ़ें:BPSC LIVE: पीके की तबीयत खराब, पप्पू यादव राज्यपाल से मिले, SC में सुनवाई आज

पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा मामले पर अनशन कर रहे जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को आड़े हाथों लिया। सांसद ने पीके पर बीपीएससी के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने बीपीएससी के मुद्दे को गायब यानी खत्म कर दिया है, वे सिर्फ अपने चेहरे की राजनीति कर रहे हैं। पप्पू यादव ने पीके को सलाह दी है कि वह छात्रों को आंदोलन करने दें, उनके आंदोलन को खत्म न करें।

बता दें कि पप्पू यादव की ओर से बीते 3 जनवरी को भी बिहार बंद बुलाया गया था। उस दौरान सांसद के समर्थकों ने बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कई जगहों पर ट्रेन और गाड़ियां रोकी थीं। पटना के अलावा पूर्णिया, कटिहार समेत आसपास के जिलों में बंद का असर देखा गया था। सांसद ने अब दूसरी बार 12 जनवरी को बिहार बंद बुलाया है, जिसमें सभी विपक्षी दलों को भी साथ आने का न्योता दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें