BPSC LIVE: बीपीएससी मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट मूव करेंगे
जन सुराजी पवन वर्मा ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट का रुख करेंगे। क्योंकि कार्यपालिका इस मामले में पूरी तरह फेल हो गई है।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर
BPSC LIVE Updates: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट आया है। उनकी स्थिति अभी सामान्य है। वो पटना मेदांता के आईसीयू में भर्ती है। जानकारी देते हुए डॉ रविशंकर ने बताया कि अगर प्रशांत किशोर अनशन जारी रखते हैं, तो चीजें कॉम्प्लीकेडेट हो सकती हैं। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है।
वहीं बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से मना कर दिया है। याचिकाकर्ता को पटना हाईकोर्ट जाने को कहा है। बहस के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि जिस तरह बिहार पुलिस ने छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया, वो पूरे देश ने देखा। पेपर लीक होना रोज की बात हो गई है। जिस पर सीजेआई ने कहा कि हम आपकी भावनाओं को समझते हैं, हमें लगता है कि यह उचित होगा कि आप पटना हाईकोर्ट का रुख करें।पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितता की हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की।
BPSC LIVE: बीपीएससी मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट मूव करेंगे
जन सुराजी पवन वर्मा ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट का रुख करेंगे। क्योंकि कार्यपालिका इस मामले में पूरी तरह फेल हो गई है।
BPSC LIVE: अनशन तोड़ें प्रशांत किशोर, अभी लंबी लड़ाई बाकी है; बोले पवन वर्मा
जन सुराज से जुड़े हुए पवन वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रशांत किशोर की हालत स्थायी है। लेकिन चिंताजनक बनी हुई है। वो अनशन नहीं तोड़ने पर अटल हैं। लेकिन हम लोगों ने उनसे आग्रह किया है कि वो अपना अनशन तोड़ें, क्योंकि बिहार में बुनियादी बदलाव लाने की जो उनकी मुहिम है, उसकी लड़ाई बहुत लंबी है। जिसके लिए ऊर्जा की जरूरत है। ऐसे में अगर वो अनशन पर रहेंगे, आईसीयू में रहेंगे, तो मुश्किल होगी। हालांकि अभी तक वो निर्णय बदलने को तैयार नहीं हैं। लेकिन अनशन तुड़वाने की हमारी पूरी कोशिश है।
BPSC LIVE: प्रशांत किशोर की सेहत में सुधार, हालत सामान्य, आईसीयू में भर्ती
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की स्थिति अभी सामान्य है। वो पटना मेदांता के आईसीयू में भर्ती है। जानकारी देते हुए डॉ रविशंकर ने बताया कि अगर प्रशांत किशोर अनशन जारी रखते हैं, तो चीजें कॉम्प्लीकेडेट हो सकती हैं। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है। कुछ टेस्ट भी कराए गए हैं। फिलहाल हमारी कोशिश कि वो खाना शुरू कर दें ताकि हमारा काम थोड़ा आसान हो जाए।
BPSC LIVE: SC का बीपीएससी री एग्जाम की याचिका सुनने से इनकार, पटना हाईकोर्ट जाने को कहा
70वीं बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से मना कर दिया है। याचिकाकर्ता को पटना हाईकोर्ट जाने को कहा है। बहस के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि जिस तरह बिहार पुलिस ने छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया, वो पूरे देश ने देखा। पेपर लीक होना रोज की बात हो गई है। जिस पर सीजेआई ने कहा कि हम आपकी भावनाओं को समझते हैं, हमें लगता है कि यह उचित होगा कि आप पटना हाईकोर्ट का रुख करें।
BPSC LIVE: प्रशांत किशोर की हालत गंभीर, पत्नी और बहन को अस्पताल बुलाया गया
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की हालत गंभीर हो गई है। उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, उन्हें पेट दर्द की शिकायत हैं। पेट में इंफेक्शन बताया जा रहा है। अस्पताल में भी पीके अनशन पर हैं। डॉक्टरों के कहने पर भी मुंह से दवा नहीं ले रहे हैं। उनकी पत्नी और बहन को बुलाया गया है। अस्पताल के इमरजेंसी में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। डॉक्टर का कहना है कि कम पानी पीने और भोजन नहीं लेने के कारण यह समस्या हुई है
BPSC LIVE: प्रशांत किशोर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया
प्रशांत किशोर को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। आज सुबह तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पीके 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं।
BPSC LIVE: शाम में आएगी पीके की जांच रिपोर्ट
BPSC LIVE: मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पीके के ब्लड और यूरीन समेत कई जांचें की गई हैं। शाम में जांच रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर आगे का इलाज किया जाएगा।
BPSC LIVE: डॉक्टर ने बताया कैसी है प्रशांत किशोर की हालत
BPSC LIVE: पटना स्थित मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशांत किशोर की हालत स्थिर है। उनकी हालत गंभीर नहीं है। उन्हें कुछ तकलीफ थी, खून और पेशाब के नमूनों की जांच की गई है। पीके को मंगलवार को अस्पताल में ही रखा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद तय किया जाएगा कि उन्हें आगे भी भर्ती रखा जाए या नहीं। उन्हें फिलहाल इमरजेंसी में रखा गया है। डॉक्टर ने बताया कि वह प्रशांत किशोर अभी भोजन नहीं ले रहे हैं।
BPSC LIVE: बीपीएससी शिक्षक बहाली के अभ्यर्थियों का पटना में प्रदर्शन
BPSC LIVE: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक बहाली परीक्षा तृतीय को लेकर भी पटना में प्रदर्शन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने मल्टीपल रिजल्ट के कारण रिक्त पदों को भरने की मांग की है।
BPSC LIVE: पप्पू यादव की विपक्षी नेताओं से साथ आने की अपील
BPSC LIVE: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर 12 जनवरी को बिहार बंद बुलाया है। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को भी साथ आने का न्योता दिया है।
BPSC LIVE: पप्पू यादव का 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान
BPSC LIVE: पू्र्णिया सांसद पप्पू यादव ने आज सुबह राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि हमने 12 जनवरी को बिहार बंद करने का निर्णय लिया है। 9 तारीख को महागठंबधन के साथ हम लोगों ने धरने के लिए सभी से आग्रह किया है। सांसद ने कहा कि राज्यपाल ने बहुत खुले दिमाग से हमारी बातों को सुना, समझा। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने जांच की बात स्वीकारते हुए कहा है कि उच्च स्तरीय जांच होगी।
BPSC LIVE: प्रशांत किशोर ने बीपीएससी के मुद्दों को ही खत्म कर दिया- पप्पू यादव
BPSC LIVE: सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति ने खुद को चमकाने के लिए इस मामले को राजनीतिकरण करने की कोशिश की। पप्पू ने आरोप लगाए कि पीके ने बीपीएससी के मुद्दों को खत्म कर दिया। बीपीएससी अभ्यर्थियों की उम्मीद एवं सपनों को खत्म कर दिया। पीके को इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए था।
BPSC LIVE: राज्यपाल से मिले पप्पू यादव, हाई कोर्ट के जज से जांच की मांग
BPSC LIVE: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव आज राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली की जांच हाई कोर्ट से सिटिंग जज से कराने की मांग की है।
BPSC LIVE: तबीयत बिगड़ने के बाद भी पीके बोले- अनशन जारी रहेगा
BPSC LIVE: अनशन के छठे दिन तबीयत खराब होने के बावजूद प्रशांत किशोर ने पीछे नहीं हटने का फैसला लिया है। पटना स्थित अपने आवास से अस्पताल जाने के दौरान उन्होंने कहा कि उनका अनशन जारी रहेगा। बता दें कि बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर वे बीते 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं। पीके ने बताया कि उन्होंने बीच में थोड़ा पानी जरूर लिया है।
BPSC LIVE: प्रशांत किशोर को अस्पताल ले जाया गया
BPSC LIVE: प्रशांत किशोर को पटना के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। यहां उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें एडमिट भी किया जा सकता है। बता दें कि बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर अनशन कर रहे पीके की देर रात तबीयत बिगड़ गई थी।
BPSC LIVE: प्रशांत किशोर के घर पहुंची एंबुलेंस, मेदांता के डॉक्टर कर रहे चेकअप
BPSC LIVE: जन सुराज पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी शाम 5 बजे से लगातार आमरण अनशन पर हैं। देर रात उनकी तबियत बिगड़ गई। मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ शेखपुरा हाउस पहुंचे हैं। पीके की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
BPSC LIVE: प्रशांत किशोर के अनशन का आज छठा दिन, तबीयत खराब
BPSC LIVE: प्रशांत किशोर के अनशन का आज छठा दिन है। उनकी तबीयत खराब बताई जा रही है। वे पटना स्थित अपने आवास पर आरम कर रहे हैं।
BPSC LIVE: प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी
BPSC LIVE: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। वह फिलहाल पटना स्थित अपने आवास पर हैं। जन सुराज के सूत्रों से यह जानकारी मिली है। बता दें कि बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर वे अनशन कर रहे थे। पटना पुलिस ने उन्हें कल गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। रात में पीके ने कहा था कि उनका अनशन जारी रहेगा।
BPSC LIVE: महागठबंधन का राज्यपाल को ज्ञापन, धांधली की जांच कराने की मांग
BPSC LIVE: 70वीं BPSC परीक्षा में हुई कथित अनियमितता, परीक्षाओं में पेपर लीक व धांधली, प्रक्रियाधीन नौकरियों की बहाली में देरी तथा छात्रों पर प्रशासन की दमनकारी नीतियों सहित अन्य मुद्दों को लेकर महागठबंधन प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से सोमवार को मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच करवाकर कार्रवाई करने हेतु पत्र के माध्यम से आग्रह किया।
BPSC LIVE: गांधी मैदान में ही वापस धरने पर बैठेंगे पीके?
BPSC LIVE: प्रशांत किशोर वापस धरने पर बैठने जा रहे हैं। वह किस जगह पर धरना देंगे, इसकी घोषणा आज होगी। हालांकि, पीके ने संकेत दिए हैं कि वह गांधी मैदान पर ही फिर से अनशन पर बैठ सकते हैं। जमानत पर छूटने के बाद उन्होंने कहा कि गांधी मैदान से ही मामला शुरू हुआ था, यहीं इसे निपटाया जाएगा।