प्रिंसिपल अहसानुल हक की मिलीभगत से पंकज ने चुराया था क्वेश्चन, NEET पेपर लीक में थर्ड चार्जशीट दाखिल
चार्ज शीट में अभियोग लगाया गया है कि हजारीबाग स्थित ओयसिस स्कूल से प्रश्न पत्र चुराए गए। यह काम पंकज ने किया जिसमें राजू सिंह ने उसकी मदद की और उसके बाद पूरे गैंग के सभी सदस्यों के पास पेपर भेज दिया गया। केंद्रीय एजेंसी ने स्पेशल सीबीआई कोर्ट पटना में तीसरा आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने थर्ड चार्जशीट दाखिल कर दिया है। आरोप पत्र में पंकज कुमार उर्फ आदित्य समेत 21 अभियुक्तों के खिलाफ पेपर लीक की वारदात को अंजाम देने का अभियोग लगाया गया है। पंकज कुमार नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर के 2017 बैच का सिविल इंजीनियर था। उससकी गिरफ्तारी पटना से हुई थी जबकि उसका सहयोगी राजू सिंह हजारीबाग से पकड़ा गया था। पंकज झारखंड के बोकारो का रहने वाला है। चार्जशीट में बताया गया है कि पंकज ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ट्रंक से प्रश्न पत्र चुराए थे।
चार्जशीट में अभियोग लगाया गया है कि हजारीबाग स्थित ओयसिस स्कूल से प्रश्न पत्र चुराए गए। यह काम पंकज ने किया जिसमें राजू सिंह ने उसकी मदद की और उसके बाद पूरे गैंग के सभी सदस्यों के पास पेपर भेज दिया गया। केंद्रीय एजेंसी ने स्पेशल सीबीआई कोर्ट पटना में तीसरा आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने चार्जशीट में कहा है कि नीट यूजी 2024 के क्वेश्चन पेपर ओयसिस स्कूल हजारीबाग के कंट्रोल रूम में लाए गए। 5 मई की सुबह स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल सह केंद्र अधीक्षक मोहम्मद इम्तियाज आलम ने प्रश्न पत्र चुराने में इस कांड के मास्टरमाइंड पंकज की मदद की। उन दोनों के खिलाफ पहले ही गंभीर आरोपों में चार्जशीट दायर किया जा चुका है।
प्रिंसिपल के परमिशन से पंकज कंट्रोल रूम में गया और अत्याधूनिक औजार का इस्तेमाल करते हुए प्रश्न पत्र चुरा लिए। सीबीआई ने उन सभी औजारों के साथ स्कूल के कमरों का सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया है। बताया गया है कि 5 मई की सुबह एम्स पटना और रिम्स रांची के सात एमबीबीएस स्टूडेंट का ग्रुप झारखंड पहुंचा और हजारीबाग में ही प्रश्नों को हल भी किया। बाद में प्रश्न और उत्तर को उन संबंधित ठिकानों पर सोशल मीडिया के जरिए भेजा गया जहां से पैसे लिए गए थे। सीबीआई ने कई सॉल्वर को भी गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल किया है। अधिकांश सॉल्वर की पहचान हो चुकी है उनमें से कई की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
इसके पहले 20 सितंबर को सीबीआई ने अपनी दूसरी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी जिसमें 6 लोगों को खिलाफ अभियोग लगाए गए थे। सबसे पहले 1 अगस्त 2024 को को पहली चार्जशीट कुल 13 अभियुक्तों के खिलाफ दायर की गयी थी।