नीट पेपर लीक: सरगना संजीव मुखिया और सिकंदर की संपत्ति होगी जब्त? प्रॉपर्टी पर ईडी की जांच शुरू
नीट पेपर लीक की जांच के दौरान आरोपित सिकंदर के पास दो मोबाइल फोन बरामद किया गया था। इसी मोबाइल से बैंक खाते का ऑनलाइन संचालित किया जाता था। बैंक खाते की जांच की गई तो पता चला कि बैंक में 3 लाख 89 हजार 449 रुपये जमा हैं। इस रकम को भी जब्त कर लिया गया है।
नीट पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपित संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया और जूनियर इंजीनियर सिंकदर प्रसाद यादवेन्दु की अवैध संपत्ति जब्त हो सकती है। इस मामले के बड़े आरोपितों(सॉल्वर गैंग) के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत ईडी ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली ईडी ने इस संबंध में ईसीआईआर (इंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट) दर्ज किया है। धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत ईडी ने आरोपितों को नोटिस भी जारी किया है। माना जा रहा है कि मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य मिलने के बाद इनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।
नीट पेपर लीक की जांच के दौरान आरोपित सिकंदर के पास दो मोबाइल फोन बरामद किया गया था। इसी मोबाइल से बैंक खाते का ऑनलाइन संचालित किया जाता था। बैंक खाते की जांच की गई तो पता चला कि बैंक में 3 लाख 89 हजार 449 रुपये जमा हैं। इस रकम को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी को आशंका है कि नीट घोटाले में संलिप्त अभियुक्तों ने गलत तरीके से अवैध संपत्ति बनाई है। इसी को ध्यान में रखते हुए जांच की कार्रवाई शुरू की गई है। ईडी सबूत इकट्ठा कर रही है।
सिकंदर यादवेन्दु के पास से बरामद मोबाइल से सीबीआई को नीट पेपर लीक मामले में कई राज मिले हैं। सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में सिंकदर समेत 13 अन्य आरोपितों के खिलाफ पटना सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की है।
विशेष अदालत की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी ने 19 अगस्त को संज्ञान की बिंदु पर सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है। दूसरी ओर नीट पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपित संजीव मुखिया, पिता-जनक किशोर, नूरसराय,नालंदा के बैंक खातों की जांच कर रही है।
वहीं, आरोपित आशुतोष कुमार के बैंक खाते की जांच जारी है। इन बैंक खाते में ही नीट पेपर लीक मामले में लिए गए रकम को जमा किया गया और फिर उसकी निकासी की गई है।