Hindi Newsबिहार न्यूज़Panic in Muzaffarpur after dead body found in Sack 5 deaths within five days

मुजफ्फरपुर में फिर बोरे में लाश मिलने से हड़कंप, पांच दिन में मिल चुके हैं 5 शव; पुलिस के हाथ खाली

मुजफ्फरपुर में बीते पांच दिनों के भीतर पांच लावारिश लाशें मिल चुकी हैं। सभी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। हाल ही में बोरे में बंद शव मिलने से हड़कंप मच गया।

मुजफ्फरपुर में फिर बोरे में लाश मिलने से हड़कंप, पांच दिन में मिल चुके हैं 5 शव; पुलिस के हाथ खाली
Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 Aug 2024 12:15 PM
हमें फॉलो करें

बिहार के मुजफ्फरपुर में लगातार अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैला हुई है। शहर में फिर बोरे में बंद शव मिलने से हड़कंप मच गया। बीते पांच दिन के अंदर यह पांचवी घटना है। बुधवार अहले सुबह सदर थाना इलाके के शहजानंद कॉलोनी के गली नंबर 9 में बोरा में बंद शव को चादर में लपेटकर फेंका गया। अज्ञात पुरुष के शव की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी गर्दन रेतकर, पेट में चाकू घोंपकर हत्या की गई, पेट से आंत भी बाहर निकल आई। शव दिखते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया। शिनाख्त कराने की कोशिश में पुलिस जुटी है।

मुजफ्फरपुर में पांच दिन में पांच लाशें मिल चुकी हैं। इससे पहले ब्रह्मपुरा के चांदनी चौक, करजा, औराई में शव और अहियापुर में शव का कटा हुआ हाथ मिल चुका है। पुलिस लगातार हो रही हत्या को लेकर अलर्ट है। शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। करजा थाना के द्वारिकानाथपुर के मछगरा चौर में मंगलवार को बोरा में लिपट हुआ एक अज्ञात शव मिला था। उसकी हत्या भी धारदार हथियार से वार कर की गई थी। हाथ-पांव भी बंधे हुए थे। शव की पहचान नहीं हो पाई। मंगलवार को ही औराई थाना के सुंदरखौली गांव में बागमती नदी से अज्ञात युवक का शव मिला था। उसकी भी हत्या कर नदी में शव फेंका गया था।

कार्टन में पैक मिली डेड बॉडी, पार्सल से आने की आशंका; मुजफ्फरपुर में हड़कंप

इससे पहले ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन पर बीते गुरुवार सुबह कार्टन में पैककर बोरा में रखकर एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव फेंका मिला था। शव की पहचान नहीं हो पाई। मृतक के मुंह और नाक कान से खून निकल रहा था। युवक जींस और पीला शर्ट पहने हुए था। बीते शनिवार को चांदनी चौक से उत्तर अहियापुर थाना के पठानटोली मोहल्ला में एक शव का कटा हुआ हाथ मिला था। हालांकि शव अब तक नहीं मिल पाई है। इस तरह बीते पांच दिनों में अलग-अलग जगहों पर पांच शवों के मिलने से सवाल खड़े हो रहे हैं। किसी की पहचान नहीं हो पाई है।

अवैध संबंध या प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका

करजा, सदर और ब्रह्मपुरा थाना इलाके में मिला शवों की शिनाख्त तो नहीं हो पाई लेकिन आशंका जताई जा रही है कि तीनों हत्या अवैध संबंध या प्रॉपर्टी के विवाद में की गई होगी। किसी दूसरी जगह हत्या के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए इस तरह लाकर शहरी इलाके में फेंका गया है। ताकि पहचान नहीं होने परराजनहींखुले।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें