Hindi Newsबिहार न्यूज़dead body found in a parcel in muzaffarpur district bihar

कार्टन में पैक मिली डेड बॉडी, पार्सल से आने की आशंका; मुजफ्फरपुर में हड़कंप

आशंका है कि किसी की हत्या कर शव कार्टन में पैक कर यहां फेंका गया था। शव को ट्रांसपोर्ट में आने वाला पार्सल की तरह पैक किया गया था। यह भी आशंका है कि ट्रांसपोर्ट के किसी गोदाम में यह पार्सल कही से आया होगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 12:22 PM
share Share

मुजफ्फरपुर जिले में कार्टन में पैक एक शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शहर में ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक में ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन पर गुरुवार की सुबह कार्टन में पैक एक शव मिला। शव किसी पुरुष का लग रहा है। युवक ने जींस पहनी थी और उसके हाथ में रक्षा शुत्र बंधा हुआ था। ओवरब्रिज के नीचे शव मिलने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। इसके बाद आस पास के लोग वहां जमा हो गए। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। घटना स्थल पर ब्रह्मपुरा थानेदार सुभास मुखिया दल बल के साथ पहुंचे। एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा भी आईं। छानबीन के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड को वहां बुलाया गया।

शव को कार्टन समेत घटना स्थल से उठाकर एसकेएमसीएच के पोस्टमॉर्टम हाउस में भेजा गया। चांदनी चौक इलाके में ट्रांसपोर्ट, मोटर गैराज और कबाड़ का व्यवसाय है। यहां पर अलग-अलग राज्यों के वाहन चालक और खलासी आदि आते रहते हैं। आशंका है कि किसी की हत्या कर शव कार्टन में पैक कर यहां फेंका गया था। शव को ट्रांसपोर्ट में आने वाला पार्सल की तरह पैक किया गया था। यह भी आशंका है कि ट्रांसपोर्ट के किसी गोदाम में यह पार्सल कही से आया होगा। पार्सल लेने कोई नहीं पहुंचा और गोदाम में कार्टन से दुर्गन्ध आने पर ट्रांसपोर्ट संचालक ने कार्टन सड़क पर फेंकवा दिया होगा ताकि वो पुलिसिया जांच के लफड़ा में ना फंसे।

एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है। शव कार्टन में पैक कर के रखा गया है। उन्होंने आशंका जताई है कि कही दूसरी जगह पर हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां कार्टन में रख कर फेंका गया है। उन्होंने कहा कि शव किसी अज्ञात पुरुष की है। पोस्टमॉर्टम से पता चलेगा कि हत्या कितने देर पहले हुई होगी। फिलहाल चांदनी चौक पर लगे सभी सीसीटीवी का फुटेज खांगला जा रहा है। ताकि शव फेकने वाले वाहन की पहचान हो सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें