Hindi Newsबिहार न्यूज़Panic due to rapid firing in Patna miscreants shot two people

पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली

  • पटना के कदमकुआं थाना इलाके में बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की, और फिर फरार हो गए। दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 Nov 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया गया। जब कदमकुआं थाना इलाके के पार्क रोड पर बदमाशों ने सरेआम कई राउंड फायरिंग कर दी। और दो लोगों को गोली मारकर फरार हो गए। सरेआम हुई फायरिंग की इस घटना से सनसनी फैल गई है। घायलों में शिवम कुमार और आशीष शामिल हैं। घटना मंगलवार की शाम पांच बजे की है।

गोलीबारी की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग में गोली चलने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन खोखे बरामद किये हैं। वहीं दूसरी ओर घायलों का इलाज पीएमसीएच में जारी है। फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।

खबर अपडेट हो रही.

अगला लेखऐप पर पढ़ें