पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली
- पटना के कदमकुआं थाना इलाके में बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की, और फिर फरार हो गए। दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 Nov 2024 06:24 PM
राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया गया। जब कदमकुआं थाना इलाके के पार्क रोड पर बदमाशों ने सरेआम कई राउंड फायरिंग कर दी। और दो लोगों को गोली मारकर फरार हो गए। सरेआम हुई फायरिंग की इस घटना से सनसनी फैल गई है। घायलों में शिवम कुमार और आशीष शामिल हैं। घटना मंगलवार की शाम पांच बजे की है।
गोलीबारी की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग में गोली चलने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन खोखे बरामद किये हैं। वहीं दूसरी ओर घायलों का इलाज पीएमसीएच में जारी है। फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।
खबर अपडेट हो रही.
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।