Hindi Newsबिहार न्यूज़Panic at Darbhanga airport due to threat to blow up five flights

पांच विमानों को उड़ाने की धमकी से दरभंगा एयरपोर्ट पर हड़कंप, मुंबई से आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई। दरभंगा-हैदराबाद इंडिगो की फ्लाइट से भी यात्रियों को उतारकर सुरक्षा कर्मियों ने उसकी सघन तलाशी ली।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 05:32 AM
share Share

स्पाइसजेट की दिल्ली-दरभंगा और मुंबई-दरभंगा सहित पांच विमानों में बम रखे होने की सूचना से शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों से भरे दोनों विमानों को आनन-फानन में खाली कराया गया। लगेज वैन को भी खाली कराने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने विमानों को चारों ओर से सुरक्षा घेरे में ले लिया। वहां बम स्क्वायड को तैनात कर दिया गया।

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई। सघन तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर मुंबई और दिल्ली की फ्लाइट को दरभंगा एयरपोर्ट से रवाना कर दिया गया। इस दौरान एहतियात के तौर पर दरभंगा-हैदराबाद इंडिगो की फ्लाइट से भी यात्रियों को उतारकर सुरक्षा कर्मियों ने उसकी सघन तलाशी ली। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर फ्लाइट को हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता आनंद देवड़ा ने बताया कि दिल्ली और मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना मिली थी। हालांकि जांच के दौरान दोनों फ्लाइट से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। वहीं, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि स्पाइसजेट के विमान में संदिग्ध वस्तु की सूचना मिली थी।

देशभर में एक दिन में 30 विमानों को उड़ाने की धमकी

विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को एक ही दिन में 30 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस हफ्ते अब तक भारतीय एयरलाइनों की कम से कम 70 उड़ानों को बम की धमकी मिल चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें