Hindi Newsबिहार न्यूज़Panic after finding lizard in mid day meal Children refused to eat parents created ruckus

मिड डे मील में छिपकली मिलने से हड़कंप; बच्चों ने खाने से किया इनकार, अभिभावकों का हंगामा

किशनगंज के बहादुरगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद बच्चों ने खाने से इनकार कर दिया। वहीं अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया। और मध्याह्न भोजन आपूर्ति एजेंसी कार्रवाई की मांग की।

sandeep हिन्दुस्तान, किशनंगज, हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 07:28 PM
share Share

किशनगंज के नगर पंचायत बहादुरगंज अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सताल में बच्चों के मिड डे मील में छिपकली मिलने से अफरातफरी मच गई। स्कूली बच्चों ने भोजन का बहिष्कार कर खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एमडीएम में छिपकली पाये जाने की सूचना पर देखते -देखते दर्जनों अभिभावक स्कूल पहुंच गए, और हंगामा किया। संबंधित मध्याह्न भोजन आपूर्ति एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार डीएम और शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी से लगाई है।

जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बहादुरगंज अन्तर्गत विभिन्न सरकारी शिक्षण संस्थाओं में जन जागृति एजेंसी के माध्यम से बना बनाया मध्याह्न भोजन की आपूर्ति की जाती है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक जफर आलम ने बताया कि स्कूल से जुड़े मिड डे मिल में छिपकली पाये जाने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर विषाक्त मिड डे मिल को नष्ट करवा दिया गया।

स्कूल प्रधान के अनुसार एमडीएम गुणवतापूर्ण हो इसके लिए कई बार पत्राचार भी किया गया था। उसके बावजूद एमडीएम सप्लाई एजेंसी द्वारा भोजन के साफ-सफाई एवं गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया था। जिसकी वजह से मिड डे मिल में छिपकली पाये जाने संबंधी मामला सामने आया बच्चों के मिड डे मिल में छिपकली पाये जाने संबंधी सूचना व शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी एवं जिला मध्याह्न योजना पदाधिकारी नुपुर कुमारी को देकर संबंधित एजेंसी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें:मिड डे मील खाने पर स्कूल में बवाल, सहायक शिक्षक ने हेडमास्टर की कर दी पिटाई

जिला मध्याह्न योजना पदाधिकारी नुपुर कुमारी के अनुसार मिड डे मील में छिपकली पाये जाने की टेलिफोनिक सूचना प्राप्त हुई है। मामले में लापरवाही करने वाले एजेंसी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें