Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus in school over eating mid day meal before students assistant teacher beat up headmaster

बच्चों से पहले टीचर के मिड डे मील खाने पर स्कूल में बवाल, सहायक शिक्षक ने हेडमास्टर की कर दी पिटाई

पश्चिमी चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों से पहले मिड डे मील खाने का विरोध करने पर एक सहायक शिक्षक ने हेडमास्टर की पिटाई कर दी। बच्चों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी। अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक को ही पकड़कर पीट दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेतियाThu, 29 Aug 2024 04:51 PM
share Share

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में गुरुवार को एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील को लेकर जमकर बवाल मचा। शिक्षकों के बच्चों से पहले ही मध्याह्न भोजन खाने पर हेडमास्टर ने आपत्ति जताई। इस पर एक सहायक शिक्षक भड़क गया और उसने बच्चों के सामने ही हेडमास्टर की पिटाई कर दी। मारपीट से नाराज छात्रों ने बेतिया-मैनाटाड़ रोड को जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर विधायक वीरेंद्र गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया एवं बच्चों को स्कूल में ले गए।

यह घटना मैनाटाड़ प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी पकुहवा की है। जानकारी के अनुसार मध्यांतर के समय सहायक शिक्षक सुनील कुमार सहित तीन-चार अन्य टीचर खाना खा रहे थे। तभी हेडमास्टर सत्येंद्र कुमार आए और कहा कि पहले छात्र-छात्राओं को खाना खा लेने दीजिए, उसके बाद आप लोग खाना खाइए। उन्होंने सहायक शिक्षकों के छात्रों से पहले मिड डे मील खाने का विरोध किया।

इस बात पर सहायक शिक्षक सुनील कुमार आग बबूला हो गया और प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार से भिड़ गया। इसके बाद उसने हेडमास्टर की पिटाई करना शुरू कर दिया। मारपीट की वजह से हेडमास्टर के गंभीर चोट आई। उनके मुंह से खून बहने लगा। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया गया।

अभिभावकों ने कर दी सहायक शिक्षक की धुनाई

इस घटना के बाद स्कूली बच्चे गेट के बाहर आकर सड़क जाम करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। हेडमास्टर की पिटाई करने वाले शिक्षक सुनील कुमार की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने सुनील को आक्रोशित अभिभावकों से बचाकर ऊपरी मंजिल पर भेजा।

ये भी पढ़ें:छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने पर शिक्षक की पिटाई

स्कूल के छात्रों ने बताया कि विद्यालय में संसाधनों की काफी कमी है। पंखे नहीं रहने के कारण भीषण गर्मी में उन्हें पढ़ने में काफी परेशानी होती है। शौचालय है लेकिन साफ सफाई नहीं रहती है। साथ ही स्वच्छ पानी पीने की सुविधा नहीं है।

वहीं, बीईओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच के बाद जो भी दोषी शिक्षक होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा। विद्यालय में मारपीट का मामला बर्दाश्त योग्य नहीं है।

विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्कूल परिसर में हेडमास्टर और शिक्षक के बीच मारपीट कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मेरे द्वारा डीपीओ स्थापना को फोन कर पूरे मामले की जानकारी देकर जांच करते हुए कार्रवाई करने के लिए कहागयाहै।

अगला लेखऐप पर पढ़ें