Hindi Newsबिहार न्यूज़Pacs Election In Patna will start from 26 November

Pacs Election In Patna: पटना में पैक्स चुनाव के लिए 26 नवंबर से मतदान, कल से नामांकन

Pacs Election In Patna: 80 पैक्स में 26 नवम्बर को, 80 पैक्स में 29 नवम्बर को तथा 67 पैक्स में 03 दिसम्बर को मतदान होना है। लगभग 609 मतदान केन्द्र तथा 3 लाख 57 हजार 260 मतदाता हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 10 Nov 2024 07:08 AM
share Share

Pacs Election In Patna: पटना जिले में पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। 26 नवंबर से मतदान शुरू होगा। तीन चरणों में चुनाव होगा। 609 मतदान केंद्र हैं। 227 पैक्स में अध्यक्ष समेत प्रबंध कार्यकारिणी समिति का चुनाव होना है। शनिवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह नेअधिकारियों की बैठक की।

डीएम ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी है। 80 पैक्स में 26 नवम्बर को, 80 पैक्स में 29 नवम्बर को तथा 67 पैक्स में 03 दिसम्बर को मतदान होना है। लगभग 609 मतदान केन्द्र तथा 3 लाख 57 हजार 260 मतदाता हैं। डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों तथा मतगणना केन्द्रों की जांच कर प्रतिवेदन भेजने को कहा है।

12 कोषांग गठित

12 कोषांग बनाए गए हैं। ये हैं कार्मिक , वाहन , प्रशिक्षण, सामग्री , आदर्श आचार संहिता, व्यय लेखा अनुश्रवण, प्रेक्षक एवं प्रोटोकोल, विधि-व्यवस्था-सह-संचार व्यवस्था , मीडिया एवं आईईसी , हेल्पलाइन-सह-नियंत्रण कक्ष, मतपत्र-सह-मतपेटिका व वज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग शामिल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें