Hindi Newsबिहार न्यूज़over 46 thousand requirment will be done in health department bihar said mangal pandey

स्वास्थ्य विभाग में एक साल के अंदर होंगी 46 हजार से अधिक नियुक्तियां, मंगल पांडेय ने किया ऐलान

Bihar Jobs: उन्होंने कहा दरभंगा में एम्स निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। डीएमसीएच का कायाकल्प हो चुका है। सरकारी अस्पतालों में भरपूर दवाइयां मिलने लगी हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आजादी के लगभग 75 वर्ष बाद बिहार अस्पतालों तक दवाइयां पहुंचाने में देश में नंबर एक पर है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 24 Sep 2024 06:34 AM
share Share

Bihar Jobs: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि एक वर्ष के अंदर स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार से अधिक कर्मियों की नियुक्ति होगी। उन्होंने आयुष्मान भारत के छह वर्ष पूरे होने पर लोगों को बधाई दी तो प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। जाले रेफरल अस्पताल परिसर में छह करोड़ 15 लाख से बने 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

उन्होंने कहा दरभंगा में एम्स निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। डीएमसीएच का कायाकल्प हो चुका है। सरकारी अस्पतालों में भरपूर दवाइयां मिलने लगी हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आजादी के लगभग 75 वर्ष बाद बिहार अस्पतालों तक दवाइयां पहुंचाने में देश में नंबर एक पर है। उन्होंने विलंब आने के लिए स्थानीय लोगों से क्षमा मांगी। उन्होंने दरभंगा के सीएस डॉ. अरुण कुमार को अस्पताल के रखरखाव एवं सुंदर ढंग से साफ सफाई की व्यवस्था रखने की हिदायत दी।

मंत्री ने सिंहवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प जल्द करने की भी घोषणा की। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक से पूर्व मंत्री जीवेश कुमार में रेफरल अस्पताल परिसर की चहारदीवारी और नर्स एवं डॉक्टर के लिए आवास की व्यवस्था करने की मांग की। उद्घाटन समारोह को सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक जीवेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल आदि ने संबोधित किया। मौके पर भाजपा के दिग्विजय नारायण सिंह, विजय चौधरी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, विपिन पाठक, जदयू के अतहर इमाम बेग, वली इमाम बेग चमचम आदि मौजूद थे। मंच संचालन अंजनी निषाद ने किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें