Hindi Newsबिहार न्यूज़Only those who abuse Lalu Yadav will be given Bharat Ratna Tejashwi predicted by giving the example of Karpoori Thakur

लालू यादव को गाली देने वाले ही भारत रत्न देंगे... कर्पूरी ठाकुर की मिसाल देकर तेजस्वी ने की भविष्यवाणी

सीतामढ़ी में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग आज आरजेडी चीफ लालू यादव को गाली दे रहे हैं। वहीं लोग आने वाले समय में उन्हें भारत रत्न देंगे। जैसे जननायक कर्पूरी ठाकुर को दिया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 17 Feb 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
लालू यादव को गाली देने वाले ही भारत रत्न देंगे... कर्पूरी ठाकुर की मिसाल देकर तेजस्वी ने की भविष्यवाणी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मिसाल देकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। उन्होने कहा कि जो लोग आज लालू यादव को गाली दे रहे हैं। यही लोग आने वाले समय में उन्हें भारत रत्न देंगे। सोनबरसा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने ये बात कही । आपको बता दें सीतामढ़ी की सोनबरसा कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह पहले कर्पूरी ठाकुर को जो लोग गाली देते थे, उन्हीं लोगों ने भारत रत्न दिया। इसी तरह लालू यादव को कोसने वाले ही उन्हे भारत का सर्वोच्च सम्मान देंगे। उन्होने कहा कि हम लोगों ने गरीबों की लड़ाई लड़ी, लालू जी ने गरीबों को खटिया पर बैठाया, जुबान की ताकत दी। आज कोई भी गरीब अपने हक की लड़ाई लड़ सकता है। पहले मंदिर में मत जाओ, कुआं पर मत जाओ। कितना भेदभाव होता था, नया कपड़ा मत पहनो, घोड़ी पर दूल्हा नहीं बैठ पाता था। क्या-क्या नहीं होता था, पहले के लोग जानते हैं।

ये भी पढ़ें:नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को भारत रत्न मिले, लोकसभा में जेडीयू सांसद लवली आनंद
ये भी पढ़ें:नीतीश को भारत रत्न पर सियासी उबाल, RJD ने ली चुटकी; JDU ने दिया तगड़ा जवाब

नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हमारी मदद कीजिएगा तो आप लोगों को बेरोजगारी, लाचारी और पलायन से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे। लालू जी को जब मौका मिला तो उन्होने सामाजिक परिवर्तन किया। आने वाली पीढ़ी को उत्पीड़न से मुक्त किया। आप लोगों अगर तेजस्वी को एक मौका देंगे तो आर्थिक न्याय के जरिए बेरोजगारी, गरीबी और पलायन से मुक्ति दिलाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें