Hindi Newsबिहार न्यूज़only compromise Rohinis entry in Mokama gang war attacked on Nitish for DEOs cash

सिर्फ कॉम्प्रोमाइज ही होता है; मोकामा गैंगवार में रोहिणी की एंट्री, नीतीश को DEO के कैश पर भी घेरा

  • रोहिणी आचार्या ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार कहती है कि करप्शन और क्राइम पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाता है। लेकिन डबल इंजन की सरकार में सिर्फ कॉम्प्रोमाइज ही होता है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 24 Jan 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ कॉम्प्रोमाइज ही होता है; मोकामा गैंगवार में रोहिणी की एंट्री, नीतीश को DEO के कैश पर भी घेरा

बिहार के मोकामा गैंगवार में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया और उन्हें बेऊर जेल में चौदह दिनों के लिए भेज दिया गया है। लेकिन इस मामले पर सुलगी सिसायत थम नहीं रही है। नीतीश कुमार पर विपक्षी महागठबंधन के दल हमलावर हैं। इस मामले में राजद के तेजस्वी यादव के बाद उनकी बहन रोहिणी आचार्य की एंट्री हो गई है। उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में करप्शन और क्राइम पर सिर्फ कॉम्प्रोमाइज ही होता है।

सोशल मीडिया एक्स पर रोहिणी आचार्या ने पोस्ट डाला है। इसमें उन्होंने बेतिया डीईओ रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से करोड़ों के कैश की बरामदगी का सवाल भी उठाया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार जी की बेलगाम डबल इंजन वाली सरकार का शासनकाल भ्रष्टाचार का स्वर्णिम काल है। सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचारियों के द्वारा बोरों में ठूँस - ठूँस कर रखी गयी काली कमाई भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे पर तमाचा है। जब एक जिला स्तर के अधिकारी के काले कारनामों का आलम ऐसा है तो बड़े अधिकारियों और सत्ता में काबिज उनके आकाओं के कारनामे कैसे होंगे।

ये भी पढ़ें:अनंत सिंह फायरिंग पर पप्पू यादव का तंज, पूछा- नीतीश सरकार किसके साथ?

रोहिणी आचार्या ने बिहार सीएम से कहा है कि बड़ा सवाल ये है कि भ्रष्टाचार के बोरे कोई एक दिन या एक महीने या एक साल में तो भरे नहीं होंगे , ऐसे में आपके उन दावों का क्या जिनमें आप बार - बार कहते नजर आए हैं कि आपके शासन में क्राईम और करप्शन से कॉम्प्रोमाईज नहीं होता ? .. सच तो ये है कि सिर्फ कॉम्प्रोमाईज ही होता है और आपकी सरकार के संरक्षण और सहमति से होता है। क्राईम से कॉम्प्रोमाईज की बानगी तो अभी बिल्कुल ताज़ी ही है। गोलीकांड में नामजद आपके चहेते बाहुबली की गिरफ्तारी के लिए आपके मातहत पुलिस अधिकारी न जाने किसके इशारे पर हाथ पर हाथ धरे लाचार बैठे हैं ?

ये भी पढ़ें:हमरा पर FIR कोई किया तो सरेंडर हो गए, जेल जाने से पहले बोले अनंत सिंह
ये भी पढ़ें:अनंत सिंह की गिरफ्तारी हो, सोनू-मोनू के पिता प्रमोद सिंह ने की मांग
ये भी पढ़ें:अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया, फिर जेल गए; सोनू सिंह पहले ही गिरफ्तार
अगला लेखऐप पर पढ़ें