Hindi Newsबिहार न्यूज़old man died from dengue in patna over 4000 patients in bihar

पटना में डेंगू से बुजुर्ग की मौत, 58 नए मरीज मिले; बिहार में पीड़ितों की संख्या 4000 के पार

बिहार में डेंगू मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्यभर में सोमवार (14 अक्टूबर) को डेंगू के 130 नए मरीज मिले हैं। इसमें सिर्फ पटना के 58 डेंगू पीड़ित हैं। पूरे राज्य में इस साल एक जनवरी से 14 अक्टूबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 4830 हो गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 Oct 2024 08:45 AM
share Share

राजधानी पटना स्थित एनएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में भर्ती नालंदा के नगरनौसा निवासी डेंगू पीड़ित 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मरीज को काफी गंभीर स्थिति में 13 अक्टूबर को भर्ती किया गया था। विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पटना में मंगलवार को डेंगू के कुल 58 नए मामले मिले। अब तक कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2373 हो गई है। मंगलवार को पाटलिपुत्रा से 20, कंकड़बाग से 19, एनसीसी से छह, अजीमाबाद और बांकीपुर से दो-दो पीड़ित मिले। वहीं एक पीड़ित की पहचान नहीं हो सकी। आसपास के प्रखंडों में दानापुर और फुलवारीशरीफ से तीन-तीन जबकि मनेर और संपतचक से एक-एक पीड़ित मिले।

वहीं मंगलवार को चिकनगुनिया का एक मामला सामने आया है। जिले में चिकनगुनिया पीड़ितों की कुल संख्या 119 हो गई है। बता दें कि बिहार में डेंगू मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्यभर में सोमवार (14 अक्टूबर) को डेंगू के 130 नए मरीज मिले हैं। इसमें सिर्फ पटना के 58 डेंगू पीड़ित हैं। पूरे राज्य में इस साल एक जनवरी से 14 अक्टूबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 4830 हो गई है। इस साल सिर्फ पटना में 2391 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं।

डेंगू से इस साल 12 लोगों की मौत हो चुकी है। गया में 10, मुजफ्फरपुर में 8, नालंदा 6, समस्तीपुर में 4, सारण में 4, गोपालगंज में 4, भागलपुर में 4, वैशाली में 3, नवादा में 3, मधुबनी में 3, पूर्वी चंपारण में 3 डेंगू मरीज मिले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें