Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़now online registration in railway hospitals and new opd timing for patients

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, टेलीकाउंसिलिंग और मेडिकल अफसरों को लैपटॉप, रेलवे अस्पताल में OPD का समय भी तय

रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सोमवार से लेकर शुक्रवार को ओपीडी का संचालन सुबह साढ़े आठ बजे से शाम तीन बजे तक हो। शनिवार को ओपीडी का समय सुबह साढ़े आठ से दोपहर एक बजे तक निर्धारित किया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटना, चंदन द्विवेदीSun, 8 Sep 2024 01:24 AM
share Share

रेलवे अस्पतालों की ओपीडी में मरीज अब हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन निबंधन करा सकेंगे। साथ ही क्यूआर कोड से भी मरीजों को अस्पतालों में निबंधन कराने की सुविधा मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को पत्र जारी कर यह सुविधा बहाल करने को कहा है। पत्र में यह निर्देश दिया गया है कि रेलवे अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाना सुनिश्चित करें।

सुबह साढ़े आठ बजे से शाम तीन बजे तक ओपीडी का समय

रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सोमवार से लेकर शुक्रवार को ओपीडी का संचालन सुबह साढ़े आठ बजे से शाम तीन बजे तक हो। शनिवार को ओपीडी का समय सुबह साढ़े आठ से दोपहर एक बजे तक निर्धारित किया गया है। आपात सेवाओं को हर दिन 24 घंटे बहाल रख इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश है।

टेली काउंसिलिंग की सुविधाएं बेहतर होंगी

रेलवे अस्पतालों में टेली काउंसिलिंग की सुविधाएं बेहतर करने को कहा गया है। इसके लिए हेल्थ मैनेमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम ऐप के माध्यम से रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों में इस सुविधा को शुरू करना है। इसके माध्यम से मरीज जांच रिपोर्ट भी दिखला सकते हैं। टेलीकाउंसिलिंग की सुविधा सोमवार से शुक्रवार शाम तीन से चार बजे तक और शनिवार दोपहर एक से दो बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके लिए हर यूनिट और अस्पताल में मेडिकल अफसरों को लैपटॉप उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें