Hindi Newsबिहार न्यूज़Now Mukesh Sahni journey night stay in the districts Fourth election trip after PK, Tejashwi Manish Verma

अब मुकेश सहनी की यात्रा, जिलों में रात्रि विश्राम; पीके, तेजस्वी, मनीष वर्मा के बाद चौथी चुनावी यात्रा

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी एक अक्टूबर से बिहार यात्रा पर निकल रहे हैं। ये यात्रा तीन चरणों में होगी। और अगले साल 25 जुलाई तक जारी रहेगी। इस दौरान जिलों में रात्रि विश्राम भी शामिल होगा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 28 Sep 2024 09:11 PM
share Share

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर हर पार्टी तैयारियों में जुट गई है। राज्य में यात्राओं का दौर जारी है। सबसे पहले जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने साल 2022 में जन सुराज यात्रा शुरू की थी। जो 2 अक्टूबर को खत्म होगी। इसी दिन जन सुराज पार्टी भी लॉन्च होगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव भी कार्यकर्ता संवाद यात्रा कर चुके हैं, जो कई चरणों में हुई। नीतीश कुमार की जेडीयू भी कार्यकर्ता समागम कर रही है। जिसकी कमान जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के हाथों में है।

27 सितंबर से शूरू हुआ अभियान अगले 4 महीने चलेगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का फीड बैक लिया जाएगा। वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) चीफ मुकेश सहनी भी एक अक्टूबर से बिहार यात्रा पर निकल रहे हैं। ये यात्रा तीन चरणों में होगी। और अगले साल 25 जुलाई तक जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:न पार्टी अध्यक्ष, न सीएम फेस, पीके का क्या है प्लान? 2 अक्टूबर को पार्टी लॉन्च

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने आज पटना स्थित पार्टी प्रधान कार्यालय पर राज्य के सभी पार्टी जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों के साथ बैठक की। पार्टी की आगामी रणनीति, कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से संवाद किया। इसके बाद आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि एक अक्टूबर से वो बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। यह यात्रा तीन चरणों मे होगी। सहनी ने कहा कि एक अक्टूबर से अगले साल 28 फरवरी तक किसी न किसी जिला में रात्रि विश्राम होगा। संबंधित जिले में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात होगी और चर्चा होगी।

11 मार्च को आईटी सेल के द्वारा अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस के मौके पर युवाओं का पटना में कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में युवा भाग लेंगे। इसके बाद पूरे बिहार के सभी जिलों में जिला सम्मेलन किया जाएगा, जिसमे बूथ से लेकर जिलास्तर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम 25 जुलाई तक चलेगा। 25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस पर पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान खासकर उन क्षेत्रों में जाएंगे जहां पिछले चुनाव में पार्टी चुनावी मैदान में उतरी थी। इस यात्रा का नारा 'सरकार बनाओ अधिकार पाओ' होगा।

ये भी पढ़ें:मनीष वर्मा को फ्रंट फुट पर ला रहे नीतीश, बिहार में घूमकर टटोलेंगे JDU की नब्ज

सहनी ने बताया कि जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी की नई सूची जारी की जाएगी। उन्होने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी एक जाति से नहीं चलेगी, इसमें सभी जाति के लोग जुड़ रहे हैं।पार्टी ने अपनी पहचान बना ली है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद, सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी और पार्टी के सचिव बी के सिंह और उमेश सहनी भी मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें