Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar bringing Manish Verma on front foot will roam around Bihar to gauge JDU pulse

मनीष वर्मा को फ्रंट फुट पर ला रहे नीतीश, चार महीने बिहार में घूमकर टटोलेंगे जेडीयू की नब्ज

पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की गिनती मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के सबसे करीबी लोगों में होती है। जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद अब सीएम ने उन्हें बड़ा काम सौंपा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 27 Sep 2024 08:24 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) राज्य भर में कार्यकर्ता समागम करने जा रही है। इसकी कमान जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के हाथों में दी गई है। वे मुजफ्फरपुर से शुक्रवार (27 सितंबर) को इस अभियान की शुरुआत करेंगे। फिर अगले चार महीनों तक सभी जिलों में घूमकर जेडीयू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की नब्ज टटोलेंगे। इसे मनीष वर्मा को जेडीयू में फ्रंट फुट पर लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री एवं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश पर बिहार के सभी 38 जिलों में कार्यकर्ता समागम होगा। इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर जिले से शुक्रवार को होने जा रही है। 20 जनवरी 2025 को नालंदा में इसका समापन होगा। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा सभी जिलों के कार्यकर्ता समागम में मुख्यअतिथिहोंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर मनीष वर्मा 27 सितंबर को मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं। यहां एलएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसमें पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद वे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। दो दिनों तक वे मुजफ्फरपुर में ही रहेंगे।

मनीष वर्मा की इस यात्रा से पार्टी के कार्यकर्ता हों या फिर समाजसेवी अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायत और सुझाव पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचा सकते हैं। 29 सितंबर को मनीष वर्मा मुजफ्फरपुर से सीवान रवाना होंगे, जहां दो दिवसीय कार्यक्रम मेंशामिलहोंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें