Hindi Newsबिहार न्यूज़North Bihar Power Distribution Company NBPDCL breaks record of smart meter earning 11 crore recharge revenue in one day

उत्तर बिहार में स्मार्ट मीटर से कमाई का सारा रिकॉर्ड टूट गया, 1 दिन में 11 करोड़ का ऑनलाइन रिचार्ज

  • बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ विपक्षी दलों के लगातार आंदोलन के बीच उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) ने स्मार्ट मीटर से कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़कर एक दिन में रिचार्ज से 11 करोड़ की आय का कीर्तिमान रच दिया है। एक दिन में लगभग 4 लाख लोगों ने पेमेंट किया।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 18 Oct 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ जहां एक तरफ विपक्षी दलों का आंदोलन और बयान लगातार चल रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार इससे कमाई के नए कीर्तिमान रच रही है। 16 अक्टूबर को उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी (NBPDCL) ने एक दिन में स्मार्ट मीटर रिचार्ज से लगभग 11 करोड़ की कमाई करके आय के पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर निलेश रामचंद्र देवरे ने सोशल साइट एक्स पर एक ट्वीट करके बताया है कि 16 अक्टूबर को कंपनी के कवरेज वाले जिलों के 383143 उपभोक्ताओं ने 10.83 करोड़ का प्रीपेड रिचार्ज किया।

उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी के लिए इस नंबर का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि इससे पहले तक उसकी अक्टूबर महीने की रोजाना औसत कमाई 2.73 करोड़ के आसपास चल रही थी। इससे पहले इस कंपनी ने पिछले महीने 18 सितंबर को 7.58 करोड़ की एक दिन की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। मजेदार बात ये है कि एक महीने के अंदर ही बिजली कंपनी जब 16 अक्टूबर को स्मार्ट मीटर से कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही थी, उसी दिन हर जिले में कांग्रेस इस मीटर के खिलाफ आंदोलन कर रही थी।

यहां आंदोलन, वहां तेजी से काम; अब स्मार्ट मीटर का ऐप भी डाउनलोड करवाएगी सरकार

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यक्षेत्र में बेगूसराय, छपरा, दरभंगा, किशनगंज, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, अररिया, पश्चिम चंपारण (बेतिया), वैशाली, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल और सीवान जिले आते हैं।

स्मार्ट मीटर लगाने की ना हो मजबूरी और गरीबों को मिले मकान, भाकपा माले की मांग; ‘बदलो बिहार न्याय’ यात्रा का आगाज

कंपनी के एमडी निलेश देवरे ने इसके लिए उत्तर बिहार के बिजली ग्राहकों को धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने ट्वीट किया है- “उत्तर बिहार के जागरूक उपभोक्ताओं को धन्यवाद। कल एक दिन में 3 लाख 83 हजार उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन रिचार्ज किया। पहली बार एक दिन में लगभग 11 करोड़ राजस्व ऑनलाइन रिचार्ज के माध्यम से प्राप्त हुआ। इससे यह पता चलता है कि लोगों को ऑनलाइन रिचार्ज के माध्यम से कितनी सहूलियत मिली है। इससे बिलिंग में आने वाली समस्या और शुल्क जमा करने में सहूलियत उपभोक्ताओं को मिल रही है।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें