Hindi Newsबिहार न्यूज़Non interlocking works impacts Patna Banka Dhanbad Gaya Kiul rail Route this week train cancel time change

इस सप्ताह पटना से बांका और धनबाद तक कई ट्रेनें रद्द, कुछ का समय भी बदला गया

  • लखीसराय जिले के अशोक धाम स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से इस सप्ताह 5 सितंबर से 9 सितंबर तक पटना से लेकर बांका, धनबाद और किउल से गया तक कई ट्रेने के परिचालन पर असर रहेगा। इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ का समय बदला है और कुछ निर्धारित स्टेशन से पहले शुरू और खत्म हो जाएंगी।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान, पटनाWed, 4 Sep 2024 11:08 AM
share Share

दानापुर रेल मंडल के अशोक धाम रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों की वजह से इस पूरे सप्ताह पटना से जमालपुर, भागलपुर, बांका, जमुई, जसीडीह, धनबाद और गया से किऊल तक के रास्ते पर चलने वाली कई रेलगाड़ियों के परिचालन पर गहरा असर रहेगा। रेलवे ने कुछ ट्रेन रद्द कर दी हैं जबकि कुछ के खुलने का समय बदल दिया गया है। कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं जिनके खुलने और खत्म होने का रेलवे स्टेशन बदल दिया गया है। 5 सितंबर से 9 सितंबर तक इन इलाकों से गुजरने वाली ट्रेन के परिचालन पर असर होगा जिसका असर डेली पैसेंजर पर पड़ सकता है।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि किउल-गया पैसेंजर 5 और 9 सितंबर को, गया-किउल पैसेंजर 5, 7 और 9 सितंबर को और जसीडीह-पटना एक्सप्रेस व पटना-जसीडीह एक्सप्रेस 7 सितंबर को रद्द रहेंगी। वहीं 7 और 9 सितंबर को पटना से खुलने वाली पटना-किउल फास्ट पैसेंजर का आंशिक समापन मोकामा में और किउल से खुलने वाली किउल-पटना फास्ट पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ मोकामा से किया जाएगा।

दूसरी तरफ बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस को 5 और 9 सितंबर को बांका से सुबह 8:45 की बजाय सुबह 11:15 बजे खोला जाएगा। धनबाद-पटना एक्सप्रेस को 5 सितंबर को धनबाद से सुबह 8:05 बजे की जगह पर सुबह 10:05 बजे, गया-किउल पैसेंजर को 4, 6 और 9 सितंबर को गया जंक्शन से सुबह 7:20 बजे की बजाय सुबह 10:20 बजे, किउल-गया पैसेंजर को 4, 6 और 8 सितंबर को किउल से दोपहर 14:40 बजे की बजाए शाम 17 बजे चलाया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें