Hindi Newsबिहार न्यूज़No relief even from special trains during Chhath trains delayed by 30 hours

छठ में स्पेशल ट्रेन से भी राहत नहीं, 30 घंटे तक गाड़ियां लेट; मुजफ्फरपुर में उतरे दरभंगा के यात्री

छठ के मौके पर उत्तर बिहार आने वाली ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। ट्रेनों के घंटों विलंब परिचालन से आजिज कई यात्री बीच सफर में ही ट्रेन से उतर जा रहे हैं। रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाताMon, 4 Nov 2024 10:41 AM
share Share

छठ के मौके पर उत्तर बिहार आने वाली ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। ट्रेनों के घंटों विलंब परिचालन से आजिज कई यात्री बीच सफर में ही ट्रेन से उतर जा रहे हैं। रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 04006 दिल्ली-जयनगर विशेष ट्रेन के 17.55 घंटे विलंब से चलने की वजह से दो दर्जन से अधिक यात्री मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ही परिवार के साथ उतर गए। इसमें अधिकांश के पास दरभंगा, जयनगर तक का टिकट था।

ट्रेन से उतरे लोगों ने बताया कि जबतक ट्रेन दरभंगा-जयनगर स्टेशन पहुंचेगी, काफी रात हो जाएगी। वहां से गांव जाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मुजफ्फरपुर उतरकर यहां से बस या टैक्सी भाड़ा कर चले जाएंगे। 04006 दिल्ली-जयनगर विशेष ट्रेन से उतरे यात्रियों ने बताया कि उनका रिजर्वेशन टिकट था। भीड़ इतनी थी कि दिल्ली में कतार में लग बोगियों में चढ़ना पड़ा।

ये भी पढ़ें:दिख रहा है पर पकड़ में नहीं आ रहा तेंदुआ, खौफ से बिहटा में स्कूल बंद

गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली आदि स्टेशनों पर काफी संख्या में लोग रिजर्वेशन बोगी में घुस गए। अधिकांश लोग परिवार के साथ थे। ये वैसे लोग थे, जिनके पास वेटिंग टिकट था। रिजर्वेशन कोच में घुसकर आरक्षित सीट पर ही बैठ गये। इससे आम यात्रियों को काफी परेशानी हुई। लोगों ने आरपीएफ से शिकायत की, लेकिन वह भी भीड़ की वजह से कुछ नहीं कर सकी।

कौन ट्रेन कितनी लेट?

01044 लोकमान्य टर्मिनल विशेष 29.57 घंटे

04006 दिल्ली जयनगर विशेष 17.55 घंटे

05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर विशेष 16.35 घंटे

04005 जयनगर दिल्ली विशेष 14.18 घंटे

05284 आनंद विहार मुजफ्फरपुर क्लोन 12.51 घंटे

04369 सहरसा नई दिल्ली विशेष 11.09 घंटे

09073 उधना-जयनगर विशेष 08.30 घंटे

04651 जयनगर अमृतसर विशेष 08.15 घंटे

02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष 07.29 घंटे

02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष 06.03 घंटे

02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष 04.03 घंटे

05219 मुजफ्फरपुर आनंद विहार विशेष 03.00 घंटे

12562 नई दिल्ली जयनगर सुपरफास्ट 02.54 घंटे

15909 अवध असम एक्सप्रेस 01.23 घंटे

13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 01.05 घंटे

क्या बोले यात्री?

गुजरात के उधना से विशेष ट्रेन से आ रही थी। मुजफ्फरपुर में उतरी हूं। ट्रेन के विलंब से चलने और भीड़ से काफी परेशानी हुई। जहां-तहां ट्रेन रोक दी जा रही थी, जिससे लेट हुई। - मंजरी वर्मा, मिठनपुरा वीसी लेन।

दिल्ली से छठ में पति संग दरभंगा जा रही थी। यात्रा के क्रम में ट्रेन में पानी की किल्लत हो गयी थी। शौचालय काफी गंदा था। इस तरह की कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। - प्रियांशी कुमारी, दरभंगा।

परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। छह लोग एक साथ थे। सीट कन्फर्म थी, लेकिन भीड़ की वजह से सही से बर्थ पर बैठ नहीं सका। हर वक्त कोई न कोई बैठा ही होता था। छठ को लेकर साल में एक बार घर आते हैं। - आकाश नायक, सुपौल।

ट्रेन में भीड़ चल रही है। मुरादाबाद में ट्रेन में चढ़ी। आधा घंटे बाद सीट तक पहुंच सकी। जब पहुंची तो सीट पर दो लोग कंबल तान सोए थे। आरपीएफ की मदद से उनको हटाया, फिर सीट मिली। - जानकी देवी, सीतामढ़ी बाजार।

अगला लेखऐप पर पढ़ें