Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish will remain in power he has been ruling the country politics from Bihar for 20 years said Anand Mohan

सत्ता में नीतीश ही रहेंगे, 20 साल से देश की राजनीति को बिहार से नचा रहे; बोले आनंद मोहन

बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि सत्ता में नीतीश कुमार ही रहेंगे। 20 साल से बिहार से देश की राजनीति को नचा रहे हैं। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश आज दही चूड़ा भोज पर चेतन आनंद के पटना स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे थे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाWed, 15 Jan 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on

जेडीयू सांसद लवली आनंद और राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के पटना स्थित सरकारी आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री समेत तमाम नेता करीब 20 मिनट तक लवली आनंद और आनंद मोहन के घर पर रुके। इस बीच नीतीश कुमार से आनंद मोहन और लवली आनंद की बातचीत भी हुई।

इस दौरान आनंद मोहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार बीते 20 साल से केंद्र की राजनीति को बिहार से नचा रहे हैं और आगे भी नचाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि सत्ता की चाबी नीतीश कुमार के पास ही रहेगी। तो आनंद मोहन ने कहा कि नीतीश सत्ता में हैं, और आगे भी सत्ता में ही रहेंगे। चाबी का तो सवाल ही नहीं उठता है। आपको बता दें खरमास के बाद आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद को नया सरकारी आवास मिला है। सरकारी आवास में प्रवेश के बाद दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री पहुंचे।

ये भी पढ़ें:इंतजार करिए, भविष्य बताएगा... पशुपति पारस के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे लालू यादव
ये भी पढ़ें:महागठबंधन में आएंगे पशुपति पारस? लालू ने भरी हामी; बिहार चुनाव से पहले बड़ा दांव

इस मौके पर बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि हाल ही में चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप चुनाव में महागठबंधन चारों खाने चित्त हो गया। जिसने इस उप चुनाव को 2025 कैा सेमीफाइनल बताया था। तो अब फाइनल का भी अंदाजा लगा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस को इंडिया गठबंधन में आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि यदि वे ऐसा करते हैं तो वे और उनकी पार्टी उनका स्वागत करेंगे। वो रालोजपा प्रमुख व पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें