Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish sad for death of 3 Biharis in terrorist attack in Kashmir help to families from CM Relief Fund

कश्मीर में मारे 3 बिहारियों के शव ला रही सरकार, मंगलवार को पटना पहुंचेगी मजदूरों की डेड बॉडी

कश्मीर में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले बिहार के तीन मजदूरों के शवों के लाने की तैयारी तेज हो गई है। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि तीनों मजदूरों के शवों को सोमवार की रात श्रीनगर से विमान से दिल्ली लाया जाएगा। फिर मंगलवार की सुबह पटना एयरपोर्ट डेडबॉडी पहुंचेंगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 21 Oct 2024 01:47 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में बिहार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान फ़हीम नासिर (अकबरपुरा, वैशाली), कलीम ( हनुमाननगर चकला गांव, मधेपुरा) और मोहम्मद हनीफ रामपुर लाही, मधेपुरा) के रूप में हुई है। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की घटना के बाद श्रम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतकों के शवों को बिहार लाने की तैयारी की है। तीनों मजदूरों के शवों को सोमवार की रात श्रीनगर से विमान से दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद शवों को दिल्ली से इंडिगो की फ्लाईट से पटना एयरपोर्ट मंगलवार की सुबह लाया जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुये आंतकी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ। मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख की राशि देने का ऐलान किया। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी इस घटना की निंदा की और इस हमले के लिए पाकिस्तान परस्त लोगों की आलोचना की।

बापू सभागार पटना में 1239 नव नियुक्त दारोगा को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। उन्होंने स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के शवों को बिहार लाने की कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने इस आतंकी हमले में तीनों मृतक के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये देने की घोषणा की है।

आपक बता दें जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गई। इनमें तीन श्रमिक बिहार के रहने वाले हैं। हमले में पांच श्रमिक घायल हुए हैं। घायलों में एक इंदर यादव बिहार का रहने वाला है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मी देर शाम जब अपने शिविर में लौटे तब अज्ञात आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें स्थानीय और बाहरी लोग दोनों शामिल थे। माना जाता है कि आंतकवादियों की संख्या कम से कम दो थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें