Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar transfers Rs 1200 crore to 3 lakh people beneficiaries got first installment

नीतीश ने 3 लाख लोगों के खाते में भेजे 1200 करोड़, इन लाभार्थियों को मिली पहली किस्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सीएम आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के 3 लाख परिवारों के बैंक खातों में 40-40 हजार रुपये का राशि भेजी।

भाषा पटनाWed, 5 March 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश ने 3 लाख लोगों के खाते में भेजे 1200 करोड़, इन लाभार्थियों को मिली पहली किस्त

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्य के 3 लाख परिवारों के बैंक खाते में कुल 1200 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। हर लाभार्थी के खाते में 40 हजार रुपये एकमुश्त भेजे गए। यह राशि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पहली किस्त के रूप में करीब तीन लाख परिवारों को भेजी गई। पीएम आवास योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लाभार्थियों को आर्थिक सहायता देती है।

राजधानी पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इस योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से क्रियान्वित किया जाए ताकि लाभुकों को तुरंत लाभ मिले। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को कुल 7,90,648 लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

ये भी पढ़ें:BPSC शिक्षकों को 9 मार्च को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, नीतीश देंगे लेटर

इस योजना के लाभुकों को घर बनाने के लिए कुल 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि तीन अलग-अलग किस्तों में दी जाती है। योजना के तहत 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आज के इस कार्यक्रम में करीब तीन लाख लाभार्थियों को 40 हजार रुपये की दर से प्रथम किश्त की राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया। इस पर सरकार को कुल 1200 करोड़ रुपये का खर्च आया।

सरकार का कहना है कि आगामी 100 दिनों के भीतर इन लाभार्थियों को दूसरी और तीसरी किस्त की राशि भी खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। लाभार्थियों को आगामी दोनों किस्तों के तहत 80 हजार रुपये और मिलेंगे। साथ ही इन्हें मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों के अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रुपये तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार रुपये की सहायता अलग से दी जाएगी। इस तरह हर लाभार्थी को कुल 1,54,050 का आर्थिक सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, विभिन्न जिलों से डीएम एवं कुछ लाभुक भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

अगला लेखऐप पर पढ़ें